
हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे ठेके, कोविड सेस लगने के कारण महंगी हुई शराब
क्या है खबर?
हरियाणा में सोमवार को शराब के ठेके नहीं खुलेंगे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इसे लेकर जल्दबाजी में नहीं है और पहले ये देखेगी कि शराब की दुकानें खुलने के बाद पड़ोसी राज्यों में क्या स्थिति होती है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब की एक बोतल पर दो रुपये 20 पैसे का कोविड सेस लगाने का ऐलान किया जिसके कारण राज्य में शराब महंगी हो गई है।
आदेश
गृह मंत्रालय ने दी थी 4 मई से शराब की बिक्री की इजाजत
शुक्रवार को 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया था और ग्रीन जोन और आरेंज जोन में कंटेनमेंट जोन के बाहर शराब बेचने को अनुमति दे दी थी।
ये फैसला 4 मई यानि सोमवार से लागू होना है और सभी राज्य इसी संबंध में आदेश जारी कर रहे हैं।
शराब की बिक्री राज्यों के लिए अहम है क्योंकि उन्हें इससे बड़ी आमदनी होती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
चौटाला ने ठेके शुरू करने पर मांगे लोगों के सुझाव
रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के लोगों से शराब के ठेके शुरू करने पर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार गाइडलाइंस बना रही है।
चौटाला ने बताया कि सरकार शराब के पुराने स्टॉक चेक कर रही है। उन्होंने कहा कि 53 जगहों पर स्टॉक में गड़बड़ी मिली है और यहां सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
बयान
चौटाला बोले- सरकार ने जनता प्रति निभाई पूरी जिम्मेदारी
कोरोना वायरस के संकट के दौरान अपनी सरकार के कामकाज के बारे में बोलते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार ने अपनी जनता के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाई है, चाहें वे हरियाणा में हों या हरियाणा के बाहर रह रहे हों।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास दूसरे राज्यों में रुके हुए हरियाणा के लोगों की 9,618 कॉल्स आई हैं और दूर-दराज के राज्यों में फंसे लोगों को वापस राज्य लाया जा रहा है।
बयान
"केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करेगा हरियाणा"
इस दौरान चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है।
स्थिति
हरियाणा में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 421 मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं 242 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।
राज्य के केवल दो जिले, सोनीपत और फरीदाबाद, रेड जोन में शामिल हैं। फरीदाबाद के साथ लगती बाकी राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है। गुरूग्राम में भी यही कदम उठाए गए हैं।