दिल्ली यूनिवर्सिटी: दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा किया जाएगा प्रमोट
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरे और तीसरे वर्ष (दूसरे और चौथे सेमेस्टर) के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले वर्ष में प्रमोट करने का फैसला ले लिया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है। अब इन छात्रों को ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर प्रमोट किया जाएगा और यहा सिर्फ इस वर्ष के लिए लागू होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यूनिवर्सिटी द्वारा यह फैसला लिया गया है।
ऐसे किया जाएगा छात्रों को प्रमोट
बता दें कि इन छात्रों को प्रमोट करने के लिए 50 प्रतिशित नंबर इंटरनल असाइनमेंट और 50 प्रतिशित पिछले सेमेस्टर या साल में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी का कहना है कि पेन-पेपर मोड में परीक्षाएं कराने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकेगा। इस कारण रेगुलर कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के लिए यह निर्णय लिया गया है।
अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी ओपन बुक मोड में परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षकों ने इसी आधार पर अंतिम वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट करने का सुझाव भी दिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस सुझाव को ठुकरा कर अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जामिनेशन (OBE) कराने का फैसला किया है। यह परीक्षाएं एक जुलाई से 11 जुलाई के बीच कराईं जाएंगी। यह तरीका भी केवल इस साल के लिए लागू किया गया है।
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न?
ओपन बुक मोड में परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा प्रश्नपत्र को डाउनलोड करने, स्कैन करने और उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए अलग से एक घंटे का समय अलग से दिया जाएगा। इसके साथ ही बीते गुरूवार को यूनिवर्सिटी ने दिव्यांग छात्रों को इसके लिए पांच घंटे का समय देने की घोषणा की है। साथ ही इन छात्रों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।
यहां से पढ़ें आधिकारिक अधिसूचना
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रमोट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहां टैप कर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
मुंबई यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी किया गया प्रमोट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ-साथ मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी पहले और दूसरे वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं। इसकी बजाय पिछले सेमेस्टर में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है और ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सकता है।