पुणे: लोनावला में शिवसेना नेता राहुल शेट्टी की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार
पुणे के पर्यटक स्थल लोनावला में सोमवार को शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के समय शिवसेना नेता अपने घर पास स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। उसी दौरान हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषत कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
गला रेतने के बाद दागी गोलियां
पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनव देशमुख ने बताया कि मृतक शिवसेना नेता और पूर्व शहर अध्यक्ष एवं व्यापारी राहुल शेट्टी (43) है। सुबह करीब 09:30 बजे वह जयचंद चौक पर अपने घर के पास स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। उसी दौरान दो हमलावरों ने पहले तो धारदार हथियार से उनका गला रेता और फिर बाद में सिर और सीने में गोली दाग दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
SP देशमुख ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र के CCTV की जांच की और उसके आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का भी गठन किया गया है।
शेट्टी ने लोनावला पुलिस को शिकायत देकर जताई थी हत्या की आशंका
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मृतक शेट्टी के परिजनों और दोस्तों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले लोनावला पुलिस को शिकायत देकर उनकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अब उनकी हत्या कर दी गई है। मामले में SP देशमुख ने कहा मामले की जांच की जा रही है और इलाके के CCTV से पता लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों कौन-कौन शेट्टी का पीछा कर रहे थे।
शेट्टी के पिता उमेश की भी हुई थी हत्या
SP देशमुख ने बताया कि शेट्टी के पिता उमेश की भी करीब 30 साल पहले लोनावला में पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। ऐसे में पुलिस अब इस वारदात को भी उसी से जोड़ते हुए मामले की जांच में जुटी है।
देर रात को हुई थी शेट्टी के सहयोगी की हत्या
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11.30 बजे हनुमान टेकड़ी के पास शेट्टी के सहयोगी गणेश नायडू की भी धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। वह रात को जब अपने घर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसे घेरकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि रायडू की हत्या के आरोपियों की भी तलाश जारी है। इधर, 12 घंटे में दो हत्याएं होने से क्षेत्र में लोगों में भय बना हुआ है।