Page Loader
कोरोना वायरस: सरकार वहन करेगी 30 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च- टास्क फोर्स प्रमुख

कोरोना वायरस: सरकार वहन करेगी 30 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च- टास्क फोर्स प्रमुख

Jan 02, 2021
10:47 am

क्या है खबर?

नीति आयोग के सदस्य और देश की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि प्राथमिकता समूह में शामिल 30 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी आबादी के वैक्सीनेशन का खर्च नहीं उठाएगी। पॉल ने कहा कि अगले 6-8 महीने में वैक्सीनेशन के शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों समेत फ्रंटलाइन कर्मियों और बुजुर्ग आबादी को वैक्सीन दे दी जाएगी। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

बयान

वैक्सीनेशन की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप- पॉल

CNBC-TV18 से बात करते हुए डॉक्टर पॉल ने कहा कि वैक्सीन के वितरण को लेकर कई तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार और सभी हितधारक साथ मिलकर इसके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में शुरुआती दौर में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद जिन लोगों को वैक्सीन दी जानी है, उसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

तैयारियां

देशभर में बनाए जाएंगे 31 वैक्सीन हब

उन्होंने कहा कि देशभर में 29,000 वैक्सीनेशन सेंटर तक वैक्सीन की आपूर्ति के लिए 31 वैक्सीन हब बनाए गए हैं। पॉल ने आगे कहा कि सरकार कोरोना से होने वाली मौतें कम करना चाहती है। इसलिए ज्यादा खतरे वाले लोगों को वैक्सीन पहले दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वैक्सीन को स्टोर करने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। लोगों को वैक्सीन देकर संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए काम किया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन

भारत में वैक्सीन को मंजूरी की सिफारिश

भारत में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड मंजूरी पाने की दहलीज पर पहुंच गई है। शुक्रवार को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने वैक्सीन को सशर्त आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भारत में कोविशील्ड के इंसानी ट्रायल किए हैं। यही कंपनी भारत समेत कई देशों के लिए वैक्सीन की खुराकों का उत्पादन करेगी।

जानकारी

जल्द वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद

वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की हरी झंडी मिलने के बाद देश में अगले सप्ताह के अंत तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियों को परखा जा रहा है। आज देशभर में वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है।

ड्राई रन

116 जिलों में किया जा रहा पूर्वाभ्यास

पहले चरण में चार राज्यों के बाद अब देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू हो गया है। देशभर के 116 जिलों की कुल 259 जगहों पर ये पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसके लिए लगभग 96,000 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। हर सेंटर पर 25 स्वास्थ्यकर्मियों को डमी वैक्सीन दी जाएगी और व्यवस्था में किसी भी खामी पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

कोरोना वायरस

देश में महामारी की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए और 224 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,05,788 हो गई है। इनमें से 1,49,218 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,50,183 हो गई है। संक्रमितों के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।