भारत-चीन तनाव: सेना प्रमुख नरवणे ने LAC पहुंचकर लिया सीमा से सटे इलाकों का जायजा
क्या है खबर?
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच अभी भी तनाव बरकरार है। दोनों सेनाएं इलाके पर पैनी नजरें गढ़ाए हुए है और अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी है।
इसी बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को सीमा से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
सीमा पर चीन द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के बीच सेना प्रमुख के दौरे के बहुत अहम माना जा रहा है।
पृष्ठभूमि
चीन के साथ अप्रैल से जारी है तनाव
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच अप्रैल 2019 से तनाव जारी है। जून में तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया था, जब चीनी सेना से हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद से लगातार बातचीत के जरिये तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल सका है। ऐसे में अभी भी दोनों सेनाओं के बीच तनाव बरकरार है।
तैयारी
LAC पर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं भारत और चीन
गलवान घाटी में जून में हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सैनिकों की तैतानी में जुटी है।
चीन ने जहां 50,000 से अधिक अतिरिक्त सैकिक तैनात कर रखे हैं, वहीं भारत ने माउंटेन बटालियन सहित अन्य सैनिकों को तैनात कर दिया।
इतना ही नहीं, भारत ने फ्रांस से खरीदे पांच राफेल लड़ाकू विमानों को भी यहीं तैनात किया है और लगातार निगरानी की जा रही है।
जानकारी
चीन ने काराकोरम पास के लिए बनाई नई सड़क
चीन भी LAC से लगते इलाकों में नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा है। गत दिनों उसने भारत के काराकोरम पास के लिए 8-10 मीटर चौड़ी एक वैकल्पिक सड़क बनाई है। इससे चीन के लिए काराकोरम तक की दूरी दो घंटे कम हो जाएगी।
निरीक्षण
सुबह 08:30 बजे ही निरीक्षण के लिए पहुंचे सेना प्रमुख
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सेना प्रमुख नरवणे सुबह 08:30 बजे ही LAC से सटे अग्रिम इलाकों के निरीक्षण पर पहुंच गए थे।
इस दौरान उन्होंने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान की 14वीं कोर का दौरा किया और सैनिकों से आवश्यक जानकारी जुटाई।
इसको लेकर सेना ने ट्वीट किया, 'जनरल एमएम नरवणे ने रीचिन ला सहित आगे के क्षेत्रों का दौरा किया और LAC के साथ स्थिति का जायजा लिया।' उनके शाम को दिल्ली लौटने की संभावना है।
दौरा
WMCC की बैठक के बाद सेना प्रमुख का दौरा
भारत और चीन के बीच LAC पर जारी विवाद पर WMCC की बैठक के बाद सेना प्रमुख ने सीमा का दौरा किया है। पिछले दोनो के बीच सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (WMCC) की बैठक हुई थी।
इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बने पांच सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा हुई थी। इसके अलावा जल्द ही नवें दौर की बैठक पर भी सहमति बनी थी।
जानकारी
गत दिनों जनरल बिपिन रावत ने दिया था बड़ा बयान
बता दें गत 14 दिसंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि धरती, हवा और पानी तीनों ही जगह पर उच्च स्तर की तैयारियां चल रही हैं और भारतीय सेना देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।