उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह दिल्ली AIIMS में भर्ती, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित चल रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती कराया गया है। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुरुआती जांच के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर दिल्ली AIIMS के लिए रैफर कर दिया। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ AIIMS पहुंच गए।
मुख्यमंत्री के गत 18 दिसंबर को हुई थी संक्रमण की पुष्टि
मुख्यमंत्री रावत को तबीयत बिगड़ने पर 18 दिसंबर को उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। उसके बाद से वह होम आइसोलेशन में चल रहे थे। उनके संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनकी पत्नी और बेटे के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। ऐसे में तीनों होम आइसोलेशन में चल रहे थे। रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
मुख्यमंत्री के फेफड़ों में मिला संक्रमण
मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत की रविवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया था, जिसमें हल्का संक्रमण पाया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ में अभी सुधार है, लेकिन उन्हें दिल्ली AIIMS में चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गई है। वहां उनकी कुछ जांचे होनी है।
मुख्यमंत्री रावत घर से ही निपटा रहे थे काम
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने किसी के भी घर आने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा वह सभी कार्यालयी कार्य ऑनलाइन ही कर रहे थे। उन्होंने गत दिनो आयोजित हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी ऑनलाइन रूप से भाग लिया था। इसी तरह उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन रूप से ही शिरकत की थी।
भारत और उत्तराखंड में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 20,021 नए मामले सामने आए और 279 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हो गई है। इनमें से 1,47,901 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,77,301 हो गई है। इसी तरह उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,645 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,483 की मौत हो गई तथा 81,383 उपचार के बाद ठीक हो गए।