
'हेट स्पीच' के लिए रिपब्लिक भारत पर UK में लगा लगभग 20 लाख का जुर्माना
क्या है खबर?
आए दिनों विवादों में रहने वाले 'रिपब्लिक भारत टीवी' को अब यूनाइटेड किंगडम (UK) में बड़ा झटका लगा है।
ब्रिटिश प्रसारण नियामक ने पाकिस्तानियों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के लिए भारत में प्रसारित किए गए कार्यक्रम को ब्रिटेन में प्रसारित करने वाले वर्ल्डवाइड मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर 20,000 पाउंड (लगभग 20 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है।
ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशंस (ऑफकॉम) ने चैनल पर ब्रॉडकास्टिंग कोड के कई नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
प्रकरण
छह पैनलिस्टों ने भारत और पाकिस्तान की उपलब्धियों पर की थी बहस
ऑफकॉम के अनुसार यह जुर्माना 6 सितंबर, 2019 को प्रसारित किए गए 'पूछता है भारत' कार्यक्रम को लेकर लगाया गया है।
इसमें भारत और पाकिस्तान के तीन-तीन पैनलिस्ट और रिपब्लिक समूह के संपादक अर्नब गोस्वामी शामिल थे। वो सभी भारत के चंद्रयान-2 मिशन पर चर्चा कर रहे थे।
बहस में भारत और पाकिस्तान के अंतरिक्ष खोजों की तुलना की गई। इसके अलावा पाकिस्तान द्वार आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने का भी दावा किया गया था।
दावा
"हम वैज्ञानिक बनाते हैं, आप आतंकवादी बनाते हैं"
ऑफकॉम ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान, गोस्वामी और कुछ मेहमानों ने आरोप लगाया कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी हैं।
पैनल में से एक गौरव आर्य ने कथित तौर पर कहा, "उनके वैज्ञानिक, डॉक्टर, उनके नेता, राजनेता आतंकवादी हैं। यहां तक कि उनके खिलाड़ी भी आतंकवादी हैं। यह पूरा देश आतंकवादी है। मुझे नहीं लगता कि कोई बचा है।"
इसी तरह गोस्वामी ने कहा था, "हम वैज्ञानिक बनाते हैं, आप आतंकवादी बनाते हैं।"
बचाव
नहीं दिया नफरत को बढ़ावा- वर्ल्डवाइड मीडिया
ऑफकॉम ने कहा कि पाकिस्तानियों की तुलना गधों और बंदरों से गई थी और "नस्लवादी पाकि" शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था।
इधर, वर्ल्डवाइड मीडिया नेटवर्क ने कार्यक्रम के जरिए घृणा फैलाने से इनकार किया और कहा कि इस शो में पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की भागीदारी को दिखाने वाली वैध कहानी प्रस्तुत की गई थी। जो हाल की घटनाओं और प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के बयानों से समर्थित थी।
जांच रिपोर्ट
कार्यक्रम में बयान बेहद अपमानजनक थे- कॉम
लाइसेंसधारक ने ऑफकॉम के सामने रिपब्लिक नेटवर्क के खराब राजस्व और कोरोनो वायरस महामारी के कारण होने वाले नुकसानों की भी बात रखी, लेकिन ऑफकॉम ने रेखांकित किया कि कार्यक्रम में ऐसे बयान शामिल थे जो घृणास्पद भाषण से संबंधित थे।
ऑफकॉम ने कहा कि ये कथन संभावित रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक और अत्यधिक आक्रामक थे, जिन्हें भारतीय पैनलिस्टों ने कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी लोगों को लेकर कहा था।
जानकारी
ऑफकॉम ने 'नियमित निगरानी' के दौरान देखा था कार्यक्रम
ऑफकॉम की कार्यकारी समिति ने पाया कि कार्यक्रम में बहुत सारी बिना मतलब की हेट स्पीच थी और अत्यधिक अपमानजनक थी। इसने ऑफकॉम ब्रॉडकास्टिंग कोड के नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन किया है। इसे नियमित निगरानी के तहत पकड़ा गया था।
नियम
ऑफकॉम के दी इस तरह के कार्यक्रमों से बचने की सलाह
ऑफकॉम ने कहा कि नियम 2.3 के मुताबिक किसी ब्रॉडकास्टर को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी भड़काऊ भाषण तथा किसी धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
नियम 3.2 के मुताबिक हेटस्पीच वाले पार्ट को ब्रॉडकास्ट नहीं करना और नियम 3.3 के मुताबिक किसी व्यक्ति, ग्रुप धर्म या समुदाय के खइलाफ आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी प्रसारित नहीं करनी चाहिए।
इसके बाद लाइसेंसधारक ने भविष्य में सावधानी बरतने की बात कही है।