केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शुरू की 2 नई ई-छात्र वीजा श्रेणियां
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भारत की ओर आकर्षित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की दो नई श्रेणियां शुरू की हैं।
इनमें 'ई-छात्र वीजा' और 'ई-छात्र-एक्स वीजा' शामिल है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये वीजा भारत में उच्च शिक्षा के लिए विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के प्रयास का हिस्सा हैं।
आवेदकाें को इन वीजा के लिए 'स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा।
पात्रता
ई-छात्र वीजा के लिए कौन होगा पात्र?
ई-छात्र वीजा उन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिया जाएगा, जिन्हें भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिला है।
इसी तरह ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा ई-स्टूडेंट वीजा धारकों के आश्रितों के लिए होगा।
सभी आवेदकों को इन वीजा के लिए SII पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण और आवेदन करना होगा, लेकिन उनके आवेदन की प्रामाणिकता की जांच विशेष SII आईडी द्वारा की जाएगी।
प्रमाणीकरण होने के बाद ही विदेशी छात्रों को वीजा जारी किया जाएगा।
प्रक्रिया
ई-छात्र वीजा की वैधता और आवेदन प्रक्रिया
एक बार स्वीकृत होने के बाद ई-छात्र वीजा पाठ्यक्रम की अवधि के आधार पर 5 वर्ष तक के लिए वैध होगा।
यह वीजा धारकों को किसी भी आव्रजन जांच चौकी के माध्यम से भारत में प्रवेश की अनुमति देता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यह अधिक आसान हो जाता है।
SII पोर्टल दीर्घकालिक और अल्पकालिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम आवेदन को भी सरल बनाता है। छात्रों को भारतीय वीजा पोर्टल (https://indianvisaonline.gov.in/) के जरिए आवेदन करना होगा।
जानकारी
क्या है 'स्टडी इन इंडिया' पहल?
'स्टडी इन इंडिया' पहल शिक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख परियोजना है। इसमें 600 से अधिक साझेदार संस्थान हैं, जो इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान, कानून और कृषि से लेकर मानविकी तक के क्षेत्रों में 8,000 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।