अमेरिका: भारतीयों को वीजा में देरी को कम करने के लिए पहल, विशेष साक्षात्कार का आयोजन
कोरोना वायरस के कारण वीजा प्रक्रिया के रुके मामलों और वीजा मिलने में देरी को कम करने के लिए अमेरिका ने नई पहल करते हुए आवेदकों के विशेष साक्षात्कार का आयोजन शुरू किया है। इसके लिए उसने दिल्ली दूतावास के अलावा हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में काउंसर स्टाफ को बढ़ाया गया है। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि 21 जनवरी से लांच साक्षात्कार दिवस पहली बार वीजा के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों के समय को कम करेगा।
आवेदकों के लिए अतिरिक्त स्लॉट भी खोलेगा दूतावास
अमेरिकी दूतावास ने कहा कि आने वाले महीनों में चुनिंदा शनिवार के दिनों आवेदकों के लिए अतिरिक्त स्लॉट को खोला जाएगा। जनवरी से मार्च के बीच वीजा प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाने के लिए वाशिंगटन और अन्य उच्चायोग से कई काउंसलर भारत आएंगे। मुंबई में महावाणिज्य दूतावास ने अतिरिक्त नियुक्तियों के लिए कार्यदिवस संचालन के घंटे बढ़ा दिए हैं। दूतावास ने बताया कि कुल 2,50,000 अतिरिक्त B1/B2 आवेदन जारी किए हैं, जिसमें B1 बिजनेस वीजा और B2 पर्यटन वीजा है।