NIA करेगी राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जांच, आदेश जारी
राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जांच गृह मंत्रालय ने आतंकवाद निरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। मंत्रालय ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। हत्या में हाई-प्रोफाइल अपराधियों की संलिप्तता को देखते हुए NIA को जांच दी गई है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है। NIA की टीम जल्द ही जांच शुरू कर देगी। मामले में छानबीन के लिए टीम जयपुर भी आएगी।
क्यों सौंपी गई NIA को जांच?
सुखदेव की हत्या के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि गोगामेड़ी की हत्या पाकिस्तान ने कराई है। गोगामेड़ी को पाकिस्तान के फोन नंबरों से हत्या की धमकी मिल रही थी। इसके अलावा गोगामेड़ी ने करणी सेना के सदस्यों के साथ मिलकर 15 अगस्त, 2018 को लालचौक पर तिरंगा फहराया था। इसके बाद से उनको धमकियां मिल रही थी।
5 दिसंबर को गोली मारकर हुई थी हत्या
5 दिसंबर को करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव के साथ चाय पीने के बाद उनके जयपुर स्थित घर पर आरोपियों ने तोबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या दी। इस दौरान एक हमलावर की मौत हो गई थी, जबकि दो हमलावर रोहित और नितिन मौके से भाग गए थे। इन्हें ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम की भी घोषणा की। मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।