वैक्सीनेशन अभियान: दूसरे चरण के लिए को-विन ऐप नहीं पोर्टल से कराएं पंजीयन- सरकार
कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू कर दिया है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ ही 45 साल के अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच सरकार ने स्प्ष्ट किया है कि लोग को-विन (Co-Win) ऐप नहीं बल्कि को-विन पोर्टल cowin.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं।
को-विन ऐप से नहीं हो पा रहा था पंजीयन
बता दें कि वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के लिए को-विन ऐप लांच किया गया था। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसका ऐलान किया था। दूसरे चरण की तैयारी बैठक में भी ऐप का जिक्र किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप को अपडेट किया जा रहा है और इसका नया वर्जन को-विन 2.0 ऐप लांच किया जाएगा। सोमवार को जब लोगों ने ऐप से पंजीयन कराने का प्रयास किया तो OTP जनरेट नहीं हो रहा था।
प्रशासनिक कार्यों के लिए काम लिया जाएगा को-विन ऐप- सरकार
को-विन ऐप पर पंजीयन कराने को लेकर आई शिकायत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए लोगों को को-विन ऐप की जगह को-विन पोर्टल cowin.gov.in पर पंजीयन कराना होगा। प्ले स्टोर पर मौजूद को-विन ऐप का उपयोग केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए किया जाएगा। इसी तरह वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र लोग आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
एक मोबाइल नंबर से चार लोगों को किया जा सकता है पंजीयन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार को-विन पोर्टल के जरिए एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीयन किया जा सकता है। हालांकि, एक नंबर से पंजीयन कराने वाले चारों लोगों की फोटो पहचान पत्र संख्या का अलग-अलग होना अनिवार्य है। पहचान पत्रों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, NPR स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। पोर्टल पर डाली गई सूची में नाम होने पर ही पंजीयन होगा।
पोर्टल में तारीख और स्थान चुनने के भी मिलेगी सुविधा
कोविन पोर्टल में भी GPS की सुविधा भी होगी, जिससे लोग अपनी सुविधानुसार तारीख और स्थान चुन सकते हैं। हालांकि, यह इस पर निर्भर करेगा कि किसी वैक्सीनेशन सेंटर में कितने स्लॉट उपलब्ध हैं। इसी तरह नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का भी पता चल सकेगा।
प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने लगवाई वैक्सीन
सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पात्र लोगों से आगे आगे वैक्सीन लगवाने और भारत को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री के बाद बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई के मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लगवाई। इसी तरह बीहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी वैक्सीन लगवाई।
निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए चुकाने होंगे 250 रुपये
बता दें कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए सरकार ने निजी अस्पतालों को भी शामिल किया है। इसके तहत 10,000 सरकारी और 20,000 निजी क्षेत्र के केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी और निजी सेंटर पर वैक्सीन के लिए भुगतान करना होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रति खुराक 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि निजी केंद्र 250 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे।