सेनाध्यक्ष बोले- बालाकोट में फिर से शुरू हुए आतंकी कैंप, घुसपैठ की फिराक में 500 आतंकवादी
क्या है खबर?
भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बालाकोट में आंतकी फिर से सक्रिय हो गए हैं और करीब 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
उन्होंने कहा कि बालाकोट को फिर से सक्रिय किया जाना दिखाता है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में इसे नुकसान हुआ था।
हाल ही में आईं खबरों के अनुसार, बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से शुरू हो गए हैं।
बयान
जनरल रावत बोले, बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को दर्शाता है घटनाक्रम
सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए जनरल रावत ने कहा, "पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर से सक्रिय किया है। ये दिखाता है कि बालाकोट पर असर पड़ा था और इसे नुकसान हुआ था। ये बालाकोट में भारतीय वायुसेना की गई कार्रवाई को दर्शाता है और अब वो लोगों को वापस वहां ले आए हैं।"
जनरल रावत ने इस दौरान बताया कि करीब 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
सीजफायर उल्लंघन
जनरल रावत ने कहा- हमें पता है सीजफायर उल्लंघन से कैसे निपटना है
चेन्नई में मीडिया से बात कर रहे जनरल रावत ने कहा कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीजफायर का उल्लघंन करता है और हमें पता है कि इनसे कैसे निपटना हैं।
उन्होंने कहा, "हमारे सैनिक जानते हैं कि कहां और कैसे कार्रवाई की जाए। हम सतर्क हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि घुसपैठ की सभी कोशिशें नाकाम रहें।"
बता दें कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन करना पाकिस्तान का पुराना पैंतरा है।
आतंक के लिए इस्लाम का प्रयोग
"इस्लाम की सही व्याख्या बताना महत्वपूर्ण"
जनरल रावत ने इस दौरान युवाओं को आतंक की राह पर ले जाने के लिए इस्लाम के प्रयोग पर भी अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं उनकी इस्लाम की व्याख्या को ज्यादा लोगों के सामने पेश किया जा रहा है। मेरा मानना है कि ये महत्वपूर्ण है कि हमारे पास ऐसे उपदेशक हों जो इस्लाम का सही मतलब लोगों को बताएं।"
बयान
आतंकियों के बीच संपर्क टूटा, लोगों के बीच संपर्क जारी- जनरल रावत
घाटी में लगी पाबंदियों पर जनरल रावत ने कहा, "कश्मीर के आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच संचार टूटा है। लेकिन लोगों से लोगों के बीच संपर्क में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आया है।"
बालाकोट एयर स्ट्राइक
पुलवामा हमले के बदले में भारत ने की थी बालाकोट में एयर स्ट्राइक
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
इसका बदला लेते हुए भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की।
भारत ने इस अभियान को पूरी तरह सफल बताया था, जबकि पाकिस्तान का कहना था कि भारतीय वायुसेना के विमान जल्दबाजी में बम गिराकर भाग गए और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
साजिश
जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने जैश को दी ढील
हाल ही मे आईं रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने जैश पर लगी पाबंदियों में ढील दी है और उसे फिर से भारत के खिलाफ हमले के लिए तैयार करने में लगा हुआ है।
पाकिस्तान की शह पर बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह जैश के आतंकी ठिकाने को फिर से शुरू किया गया है और यहां 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
जानकारी
नाम बदलकर और कश्मीरियों के जरिए हमले का आदेश
खुफिया जानकारी के अनुसार, जैश नया नाम रखकर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में हमला कर सकता है ताकि अंतरराष्ट्रीय दवाब से बचा जा सके। पाकिस्तान ने जैश को इन हमलों में कश्मीर के स्थानीय आतंकियों के प्रयोग का आदेश भी दिया है।
आतंकी साजिश
लश्कर और हिजबुल को भी भारत में हमले का निर्देश
जैश के साथ-साथ पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भी भारत पर आतंकी हमले का निर्देश दिया है।
मीरपुर और सियालकोट में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं।
जेल में हाफिज सईद का बेटा उपदेशों और वीडियोज के जरिए कश्मीर में जिहाद फैलाने की साजिश कर रहा है।
वहीं हिजबुल के आतंकी सरगना 26 अगस्त को अपने ISI हैंडलर्स से मिले और उन्हें गुरेज सेक्टर के जरिए घुसपैठ करने का आदेश दिया गया है।