त्योहारों के सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ रुपये का झटका देने की तैयारी
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन की बीच लगातार बढ़ते तनाव के बाद कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से चीन को आर्थिक झटका देने के लिए 'भारतीय सामान, हमारा अभिमान' नमक अभियान शुरू किया गया था। इसके तहत वह लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब CAIT ने आने वाले त्योहारी सीजन में चीन को 40,000 करोड़ रुपये का झटका देने की तैयारी की है।
CAIT ने की इस साल 'हिन्दुस्तानी दीपावली' मनाने की तैयारी
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार CAIT ने लोगों से सभी त्योहारों पर भारतीय सामान का उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस वर्ष देशभर में 'हिन्दुस्तानी दीपावली' मनाई जाएगी। जिसमें चीन का कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं होगा। इसी कड़ी में आगामी 22 अगस्त को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी के लिए CAIT ने सोमवार को मिट्टी, गोबर तथा खाद से बने इको फ्रैंडली श्री गणेश की कुछ प्रतिमाएं जारी की हैं।
पूर्ण भारतीयता के साथ मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी- भरतिया
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि भारत में गणेश चतुर्थी बेहद उत्साहपूर्वक मनाई जाती है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, केरल, तेलंगाना, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि में ज्यादा धूम रहती है। इन वस्तुओं से बनी गणेश प्रतिमा का उद्देश्य पर्यावरण और जल को प्रदूषित होने से बचाना और त्योहार को पूर्ण भारतीयता के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि त्योहार के लिए 6, 9 और 12 इंच की गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं।
प्रतिमाओं में डाले गए हैं तुलसी सहित अन्य सब्जियों की बीज
अध्यक्ष भरतिया के अनुसार प्रतिमाओं में तुलसी के बीज सहित विभिन्न सब्जियों के बीज भी डाले जा रहे हैं। ऐसे में प्रतिमा जल में विसर्जित करने के बाद यह बीज मिट्टी में दबा कर पौधों का रूप ले सके। इससे पर्यावरण को भी मजबूती मिलेगी।
व्यापारियों को दी मिट्टी और गोबर से प्रतिमाएं बनवाने की सलाह
CAIT की ओर से देश भर के व्यापारी संगठनों को कुम्हारों और स्थानीय लोगों से गणेश की प्रतिमाएं मिट्टी, गोबर एवं खाद का उपयोग कर बनवाने तथा उन्हें बेचने की सलाह दी गई है। इससे कोरोना काल में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन इस प्रयास के जरिए लोगों की सहायता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' में CAIT के नेतृत्व में अपना योगदान दे सकेंगे और चीन को भी झटका लगेगा।
दीपावली पर बाजारों में रहता है चीनी सामान का दबदबा
CAIT के अनुसार देश में अब तक गणेश चतुर्थी से दीपावली तक चीन से आयात हुआ करीब 35,000 करोड़ से 40,000 करोड़ रुपये का सामान बाजारों में बिकता है। इसमें खासतौर पर मूर्तियां, अगरबत्ती, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के बल्बों की झालर, बल्ब, सजावटी सामान, पीतल एवं अन्य धातुओं के दीये, फर्निशिंग फैबरिक, किचन इक्विप्मेंट, पटाखे आदि शामिल हैं। ऐसे में इस साल व्यापारियों ने चीनी सामान नहीं बेचकर उसे 40,000 करोड़ का झटका देने का निर्णय किया है।