महाराष्ट्र: NEET काउंसलिंग के लिए वेबसाइट लॉन्च, जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2021 पास करने वाले लाखों छात्रों को अब MBBS, BDS सहित अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का इंतजार है।
बता दें कि स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा, 100 प्रतिशत डीम्ड यूनिवर्सिटी, केंद्रीय यूनिवर्सिटी, ESIC और AFMS सीटों के लिए NEET काउंसलिंग आयोजित करेगा।
वहीं, राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के लिए NEET काउंसलिंग का आयोजन संबंधित राज्य के अधिकारी करेंगे।
काउंसलिंग
NEET काउंसलिंग के लिए होगी इन दस्तावेजों की जरूरत
NEET 2021 का प्रवेश पत्र
महाराष्ट्र सरकार की सामाईक प्रवेश परीक्षा वेबसाइट पर भरे गए आवेदन फॉर्म की कॉपी।
NEET 2021 अंकतालिका
राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
कक्षा 12 की अंकतालिका
कक्षा 10 की अंकतालिका (आयु प्रमाण के तौर पर)
आधार कार्ड
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, जाति वैधता प्रमाण पत्र और 31 मार्च 2022 तक वैध नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
दस्तावेज
EWS और दिव्यांग वर्ग के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत होगी?
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राज्य सरकार के फॉर्मेट पर योग्य प्राधिकार द्वारा जारी लेटेस्ट EWS श्रेणी प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
दिव्यांग श्रेणी के लिए NTA या MCC की गाइडलाइन के अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र। प्रमाणित मेडिकल बोर्ड की लिस्ट वेबसाइट पर देखें, क्योंकि प्रमाणित मेडिकल बोर्ड के अलावा अन्य प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होगा।
महाराष्ट्र NEET यूजी काउंसलिंग में अन्य सभी तरह के आरक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वेबसाइट
काउंसलिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार की इस वेबसाइट पर जाएं
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने नीट 2021 (NEET) के जरिए मेडिकल यूजी एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रॉसेस वेबसाइट को लॉन्च किया है।
इस वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
इस वेबसाइट पर जाकर आप पिछले साल का कट-ऑफ, इस साल NEET काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि NEET काउंसलिंग कार्यक्रम, इनफॉर्मेशन बुलेटिन फिलहाल इस पोर्टल पर जारी नहीं किया गया है।
दोबारा
2 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा नहीं होगी NEET 2021 परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने NEET के दो अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का NTA को निर्देश देने संबंधी बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
इन दोनों अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र और OMR शीट महाराष्ट्र के एक परीक्षा केंद्र में आपस में मिल गई थी।
जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने कहा कि वह याचिकाकर्ताओं के साथ सहानुभूति रखती है, लेकिन केवल उनके लिए दोबारा परीक्षा का निर्देश देना मुश्किल होगा।