कोरोना: उपलब्ध होने के 3-4 हफ्तों में सभी दिल्लीवासियों को दे दी जाएगी वैक्सीन- सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उपलब्ध होने के तीन-चार हफ्तों के भीतर ही राजधानी के सभी निवासियों को कोरोना वायरस वैक्सीन दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पॉलीक्लिनिक जैसी स्वास्थ्य सेवाओं के जरिये हर दिल्लीवासी को कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। जैन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कई कंपनियों ने अपनी संभावित वैक्सीन के ट्रायल के शुरुआती नतीजों का ऐलान कर दिया है।
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है दिल्ली
राजधानी दिल्ली इस समय महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है। इस महीने की शुुरुआत से ही यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 100 के करीब रह रही है। ऐसे में वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का यह ट्वीट लोगों को कुछ हद तक राहत दे सकता है।
प्रधानमंत्री ने लिया वैक्सीन की तैयारियों का जायजा
जैन ने कहा, "दिल्ली में जब भी वैक्सीन उपलब्ध होगी, उसके 3-4 हफ्तों के भीतर पॉलीक्लिनिक जैसी स्वास्थ्य सेवाओं के जरिये राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को इसकी खुराक दे दी जाएगी।" जैन ने शनिवार को यह बयान दिया है, जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन बड़ी कंपनियों के प्लांट्स का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आज जाइडस कैडिला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक के प्लांट्स का दौरा किया।
सबसे आगे चल रही है SII की वैक्सीन
इन तीनों वैक्सीनों के ट्रायल्स की बात करें तो SII की वैक्सीन सबसे आगे चल रही है और उसका तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। अगस्त में शुरू हुआ ये ट्रायल खत्म होने की कगार पर है और कंपनी इसी साल आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी के लिए आवेदन भी कर सकती है। एस्ट्राजेनेका द्वारा किया जा रहा वैक्सीन का अंतरराष्ट्रीय ट्रायल तो खत्म भी चुका है और इसमें वैक्सीन को 62 से 90 प्रतिशत तक प्रभावी पाया गया है।
भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की वैक्सीनों की ये स्थिति
अन्य दो वैक्सीनों की बात करें तो भारत बायोटेक की वैक्सीन का दो चरण का ट्रायल हो चुका है और तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने को है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो सकता है। भारत बायोटेक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर ये वैक्सीन बना रही है। वहीं जाइडस कैडिला की वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है और अभी दूसरे चरण का ट्रायल जारी है।
दिल्ली और देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
राजधानी दिल्ली में बीते दिन 5,482 नए मामले सामने आए और 98 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,56,744 हो गई है। इनमें से 8,909 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93.5 लाख से पार हो गई है। इनमें से 1.36 लाख की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 4,54,940 पर आ गए हैं।