
जोमेटो से 100 रुपये का रिफंड लेने के चक्कर में 77 हजार रुपये गंवा बैठा इंजीनियर
क्या है खबर?
पटना में एक इंजीनियर 100 रुपये का रिफंड पाने के चक्कर में अपने अकाउंट से 77,000 रुपये गंवा बैठा।
जी हां, सही पढ़ा आपने। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले इंजीनियर विष्णु ने जोमेटो से 100 रुपये का खाना ऑर्डर किया था।
उन्हें यह खाना पसंद नहीं आया तो इसे वापस कर दिया। इसके बाद उन्होंने गूगल से जोमेटो के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया। यहीं से उनके साथ ठगी की शुरुआत हो गई।
घटना
गूगल से नंबर सर्च कर किया था फोन
यह घटना लगभग दो सप्ताह पहले की है। विष्णु ने खाना पसंद नहीं आने पर इसे वापस कर दिया। डिलीवरी बॉय ने उन्हें गूगल पर 'जोमेटो कस्टमर केयर' सर्च करने को कहा।
इसके बाद डिलीवरी बॉय ने उन्हें पहले सर्च रिजल्ट पर दिए गए नंबर को फोन करने के लिए कहा।
विष्णु ने उस नंबर पर फोन किया तो थोड़ी देर बाद वहां से उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जोमेटो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया।
घटना
मिनटों में उड़ गए 77,000 रुपये
विष्णु से बातचीत के दौरान फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि फीस के तौर पर उनके अकाउंट से 10 रुपये कटेंगे और उसके बाद उनके 100 रुपये रिफंड हो जाएंगे।
यह कहकर फोन करने वाले शख्स ने विष्णु को एक लिंक भेजा। विष्णु ने बिना सोचे-समझे इस लिंक पर जाकर 10 रुपये जमा कर दिये।
इस ट्रांजेक्शन के कुछ मिनटों बाद अलग-अलग पेटीएम ट्रांजेक्शन के जरिए उनके बैंक अकाउंट में जमा 77,000 रुपये उड़ गए।
जानकारी
15 दिन बाद भी नहीं मिले पैसे
इस घटना को दो सप्ताह बीच चुके हैं। इस दौरान विष्णु बैंक, पुलिस स्टेशन और दूसरी जगहों के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिल पाए हैं।
सावधानी
इंटरनेट पर सावधानी बरतने की जरूरत
आजकल हैकर्स नए-नए तरीकों से इंटरनेट यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। इसलिए इंटरनेट पर यूजर्स द्वारा सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
अगर आपको किसी बैंक या किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर लेने हैं तो इसके लिए बैंक या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से नंबर लें।
इसके अलावा कोई भी बैंक ग्राहकों से उनके डेबिट कार्ड के पिन नंबर नहीं मांगता। इसलिए किसी अनजान व्यक्ति से अपने पिन नंबर शेयर ना करें।