डिलीवरी बॉय के धर्म के कारण ऑर्डर कैंसिल करने पर जोमेटो का दिल जीतने वाला जवाब

डिलीवरी बॉय के धर्म के कारण ऑर्डर कैंसिल करने के एक ग्राहक के ट्वीट पर फूड डिलीवरी सर्विस जोमेटो ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है। ग्राहक को जवाब देते हुए जोमेटो ने कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि खाना अपने आप में एक धर्म है। कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके आदर्शों के बीच में आने वाले किसी भी बिजनस को खोने का गम नहीं है।
मंगलवार रात को अमित शुक्ला नामक एक ट्विटर यूजर ने जोमेटो को टैग करते हुए ट्वीट किया, "अभी जोमेटो पर ऑर्डर कैंसिल किया। उन्होंने मेरे खाने के लिए एक गैर हिंदू व्यक्ति (डिलीवरी बॉय) को निर्धारित किया था। उन्होंने कहा कि वह उसे बदल नहीं सकते और ऑर्डर कैंसिल होने पर रिफंड नहीं कर सकते। मैंने कहा आप मुझे वो डिलीवरी लेने पर मजबूर नहीं कर सकते, जो मुझे नहीं चाहिए। मुझे रिफंड नहीं चाहिए, बस कैंसिल कर दो।"
Food doesn’t have a religion. It is a religion. https://t.co/H8P5FlAw6y
— Zomato India (@ZomatoIN) July 31, 2019
अमित के अपने अन्य ट्वीट में जोमेटो प्रतिनिधि के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। वहीं, अमित का जवाब देते हुए जोमेटो ने लिखा, "खाने का कोई धर्म नहीं होता। खाना एक धर्म है।" वहीं कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें भारत के विचार और हमारे आदरणीय ग्राहकों और सहयोगियों की विविधता पर गर्व है। हमें ऐसा कोई भी बिजनस खोने का गम नहीं है जो हमारे आदर्शों के बीच में आता हो।"
जोमेटो की प्रतिक्रिया की ट्विटर पर जमकर सराहना हो रही है और लोग भारत की विविधता के साथ खड़े होने के लिए कंपनी की तारीफ कर रहे हैं। 3 घंटे पहले किए गए जोमेटो के ट्वीट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इसे 3000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। वहीं, गोयल के ट्वीट को 3000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1100 से अधिक लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।
We are proud of the idea of India - and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren’t sorry to lose any business that comes in the way of our values. 🇮🇳 https://t.co/cgSIW2ow9B
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 31, 2019
इस बीच लोगों ने ऑर्डर कैंसिल करने के लिए अमित की खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, "कोई इस व्यक्ति को बताओ कि उसका वाहन मुस्लिम ईधन पर चलता है, उसका फोन ईसाइयों ने बनाया है और दुनिया ऐसे शानदार लोगों से भरी हुई है जो तमाम तरीके के धर्मों का पालन करते हैं। ये बीमारी घातक है।" बता दें कि इससे पहले भी डिलीवरी बॉय के धर्म के कारण ऑर्डर कैंसिल करने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं।