
गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
क्या है खबर?
इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना होता है तो सबसे पहले गूगल का ध्यान आता है।
पलक झपकते ही गूगल पर दुनियाभर की जानकारी आपके सामने होती है।
इस दौरान हम ध्यान नहीं देते कि हम गूगल पर जो भी सर्च कर रहे हैं, कंपनी उसे स्टोर कर रही है।
हालांकि, गूगल सर्च की गई सारी क्वेरी को डिलीट करने का ऑप्शन देती है।
आइये जानते हैं कि कैसे गूगल पर सर्च हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकता है।
प्रक्रिया
मोबाइल पर गूगल सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट
मोबाइल से गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना बेहद आसान है। इसके लिए ब्राउज़र पर गूगल सर्च पेज खोलें और बायीं तरफ बनी तीन छोटी लाइनों पर क्लिक करें।
इसके बाद 'योर डाटा इन सर्च' ऑप्शन आएगा। इसमें गूगल सर्च हिस्ट्री का डाटा होगा।
डाटा डिलीट करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होंगे।
पहला पिछले घंटे की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का और दूसरा ऑप्शन सारी हिस्ट्री डिलीट करने का होगा। आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
जानकारी
डेस्कटॉप पर भी अपनाएं यही तरीका
अगर आप डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं तो उस पर भी इसी तरीके से सर्च हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है। इसके अलावा डेस्कटॉप पर गूगल सर्च बार के नीचे दिए गए 'कंट्रोल योर डाटा इन गूगल सर्च' पर जाकर सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
ब्राउजिंग हिस्ट्री
ब्राउजिंग हिस्ट्री नहीं होगी डिलीट
यह बात ध्यान रखें कि इस तरीके से आप सिर्फ गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।
यह आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट नहीं करेगा। ब्राउजिंग हिस्ट्री, सर्च हिस्ट्री से अलग होती है और यह अलग-अलग साइट पर की गई विजिट को ट्रैक कर आपकी जानकारी जुटाती है।
इसी के आधार पर गूगल अपने यूजर का प्रोफाइल तैयार कर विज्ञापन दिखाती है।