LOADING...
मानहानि मुकदमा: अमित शाह को 'हत्या का आरोपी' कहने पर राहुल की अहमदाबाद कोर्ट में पेशी

मानहानि मुकदमा: अमित शाह को 'हत्या का आरोपी' कहने पर राहुल की अहमदाबाद कोर्ट में पेशी

Jul 09, 2019
11:19 am

क्या है खबर?

अमित शाह को "हत्या का आरोपी" बताने के मामले में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अहमदाबाद की एक कोर्ट में पेश होंगे। राहुल पर अप्रैल में मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में शाह के खिलाफ ये अपमानजनक बयान देने का आरोप है। इसके लिए भाजपा के एक सदस्य ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। इससे पहले वह 4 जून को RSS से संबंधित मानहानि के एक मुकदमे में भी कोर्ट के सामने पेश हो चुके हैं।

बयान

क्या कहा था राहुल ने?

राहुल ने शाह पर ये विवादित बयान लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिया था। इस दौरान उन्होंने शाह पर उनके बेटे जय शाह के भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा था। 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश की एक रैली में उन्होंने कहा था, "हत्या के आरोपी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह। वाह! क्या शान है। क्या आपने जय शाह का नाम सुना है? वह जादूगर हैं। उन्होंने 3 महीने के अंदर 50,000 रुपयों से 80 करोड़ रुपये बना लिए।"

फेक एनकाउंटर मामला

सोहराबुद्दीन शेख मामले में आरोपी थे अमित शाह

दरअसल, गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के फेक एनकाउंटर मामले में अमित शाह का नाम उछला था। ये एनकाउंटर 2005 में हुआ था और शाह उस समय गुजरात के गृहमंत्री थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के उन्हें मामले में आरोपी बनाने के बाद 2010 में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि 2014 में कोर्ट ने मामले को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

Advertisement

अन्य मामला

RSS से संबंधित मानहानि मुकदमे में कोर्ट में हो चुके हैं पेश

इससे पहले राहुल 4 जून को RSS से जुड़े एक मानहानि मुकदमे में कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को RSS से जोड़ते हुए कहा था कि RSS के खिलाफ बोलने के लिए उनकी हत्या की गई। मुंबई की कोर्ट में हुई सुनवाई में राहुल ने खुद को निर्दोष बताया था। बता दें कि हिंदू कट्टरपंथियों ने 5 सितंबर, 2017 को लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertisement

एक और पेशी

12 जुलाई को एक अन्य मामले में अगली पेशी

राहुल को 15,000 रुपये की जमानत राशि पर रिहा किया गया था। उन्हें आगे की सुनवाई में पेश होने से छूट दी गई है। राहुल की अगली पेशी भी 12 जुलाई को अहमदाबाद की एक कोर्ट में है। अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (ADCB) ने उनके खिलाफ मानहानि का ये मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बैंक पर नोटबंदी के 5 दिन बाद 745.59 करोड़ रुपये की कीमत के पुराने नोटों को बदलने के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।

मानहानि मुकदमा

इस बयान के लिए भी मानहानि का मुकदमा

इससे पहले राहुल अपने 'सभी चोरों का सरनेम मोदी होता है' बयान के लिए 6 जुलाई को पटना की एक कोर्ट में पेश हुए थे। महाराष्ट्र की एक रैली में राहुन ने ये बात कही थी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सुनवाई करते हुए पटना कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। उन्हें 24 जुलाई को इसी बयान से संबंधित एक दूसरे मुकदमे में सूरत कोर्ट में पेश होना है।

Advertisement