कोरोना वायरस: चुनावी राज्यों में बाकी देश से दोगुनी है साप्ताहिक मामलों की वृद्धि दर
यूं तो पिछले दो महीने से पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन जिन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव हुए, वहां मामलों में वृद्धि की दर बाकी राज्यों से बहुत अधिक है। हिंदुस्तान टाइम्स के एक विश्लेषण के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में इन राज्यों- असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल- में पूरे देश की तुलना में दोगुनी दर से मामले बढ़े हैं।
मार्च के अंत तक गैर-चुनावी इलाकों में ज्यादा थी संक्रमण की दर
रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में चुनावी राज्यों में प्रति 10 लाख लोगों पर 17 नए संक्रमण की दर से मामले सामने आए, वहीं बाकी देश के लिए यह आंकड़ा प्रति 10 लाख की आबादी पर 10 नए संक्रमण रहा। मार्च के अंत तक यह तस्वीर बदल गई और बाकी देश में चुनाव राज्यों के मुकाबले 2.5 गुना अधिक (प्रति 10 लाख पर 52 नए संक्रमितों के मुकाबले 21 संक्रमित) नए मामले सामने आ रहे थे।
अप्रैल में बदली तस्वीर, चुनाव राज्यों में बढ़ा संक्रमण
अप्रैल में तस्वीर फिर से पलटना शुरू हो गई और चुनावी राज्यों में संक्रमण की दर आसमान छूने लगी। अप्रैल के अंत में जहां चुनावी राज्यों में प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमण के 280 नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं बाकी देश में यह आंकड़ा 273 रहा। चुनावी राज्यों में देर से उछाल आने का एक कारण इन राज्यों में टेस्टिंग में अप्रैल में उछाल आना रहा, जबकि बाकी देश में मार्च में ही मामले बढ़ने लगे थे।
चुनावी राज्यों में बाकी देश से दोगुनी साप्ताहिक वृद्धि दर
चुनावी राज्यों में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में इन राज्यों में साप्ताहिक मामलों की वृद्धि दर बाकी देश के मुकाबले दोगुनी रही है। यहां बाकी देश में शनिवार को खत्म हुए हफ्ते में साप्ताहिक मामलों में 20 प्रतिशत वृद्धि देखी गई, वहीं तमिलनाडु में 40 प्रतिशत, केरल में 47 प्रतिशत, पुडुचेरी में 50 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 54 प्रतिशत और असम में 76 प्रतिशत वृद्धि देखी गई।
चुनावी राज्यों में रोजाना सामने आ रहे हैं रिकॉर्ड नए मामले
दैनिक मामलों की बात करें तो केरल में अभी रोजाना 30,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और बीते दिन 31,959 लोगों को संक्रमित पाया गया। तमिलनाडु में 20,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं और बीते दिन 20,768 नए संक्रमित मिले। वहीं बंगाल में परसों अब तक के सबसे अधिक 17,512 नए मामले सामने आए। असम में भी अभी रिकॉर्ड 3,000 से अधिक और पुडुचेरी में 1,300 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
पूरे देश में महामारी की क्या स्थिति?
पूरे देश की बात करें देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए और 3,417 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी आई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। इनमें से 2,18,959 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है।