पश्चिम बंगाल: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, मिथुन चक्रवर्ती को नहीं मिला टिकट
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज 27 मार्च से होगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इसी बीच मंगलवार को भाजपा ने भी 13 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है, लेकिन इसमें अप्रत्याशित रूप से भाजपा में शामिल हुए दिग्गत अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं है। इसे मिथुन और उनके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पृष्ठभूमि
गत 7 मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे मिथुन
बता दें कि अभिनेता मिथुन ने गत 7 मार्च को भाजपा का दामन थामा था। उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
उसके बाद से उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उनके चुनाव नहीं लड़ने बात कही थी।
उम्मीद
मिथुन को राशबिहारी सीट से टिकट मिलने की लगाई जा रही थी उम्मीद
बता दें कि मिथुन के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही उनके समर्थक उन्हें राशबिहारी सीट से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
इसी तरह भाजपा ने भी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं करते हुए उम्मीदों को पंख लगाए थे, लेकिन मंगलवार को जारी की गई सूची में भाजपा ने इस सीट से पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा के नाम पर मुहर लगा दी।
इससे मिथुन के चुनाव लड़ने की उम्मीदें खत्म हो गई है।
जानकारी
भाजपा सूत्रों ने भी दिए थे टिकट मिलने के संकेत
मिथुन के भाजपा में शामिल होने के बाद कुछ पार्टी सूत्रों ने उनके लिए प्रतिष्ठित दक्षिण कोलकाता सीट को रिजर्व रखने के संकेत दिए थे। इसके अलावा मिथुन ने भी मुंबई की मतदाता सूची से अपना नाम उत्तर कोलकाता में दर्ज कराया था।
टिकट
भाजपा ने किसे कहां से दिया टिकट?
भाजपा द्वारा जारी अंतिम सूची में पांचवें चरण के लिए कलिम्पोंग से सुभा प्रधान, दार्जिलिंग से नीरज तमांग जिंबा और कर्सियांग से बिष्णु प्रसाद शर्मा को टिकट दिया है।
छठे चरण के लिए करान्दिघी से सुभाष सिन्हा, इताहर से अमित कमार कुंडू, बागदा से विश्वजीत दास, बनगांव उत्तर से अशोक कृतोनिया और गायगाट से सुब्रतो ठाकुर को टिकट दिया है।
इसके अलावा चौरंगी सीट से देवव्रत मांझी एवं बेलगछिया से शिवाजी सिंह राय को उम्मीदवार बनाया है।
जानकारी
भाजपा ने अलीपुरद्वार सीट से बदला उम्मीदवार
भाजपा ने दो सीटों पर प्रत्याशियों को बदला भी है। जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी अब अलीपुरद्वार की जगह बालुरघाट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कोलकाता की रासबिहारी सीट से भाजपा ने सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा (सेवानिवृत्त) को उम्मीदवार बनाया है।
प्रचार
सुवेंदु अधिकारी के लिए प्रचार करेंगे मिथुन
भाजपा ने मिथुन को भले ही टिकट नहीं दिया है, लेकिन उन्हें स्टार प्रचारक का दर्ज जरूर दिया है।
यही कारण है कि वह 30 मार्च को नंदीग्राम में पार्टी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। उस रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
इसी तरह मिथुन को अन्य चुनाव रैलियों की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। ऐसे में मिथुन इन चुनाव रैलियों के जरिए ही अपने समर्थकों से रूबरू हो सकेंगे।
जानकारी
TMC की तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं मिथुन
मिथुन दो साल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। शारदा चिटफंड मामले में नाम आने के बाद उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मिथुन चक्रवर्ती से शारदा समूह द्वारा चलाए जा रहे एक समाचार चैनल के ब्राड एंबेसडर रहते हुए मिल 1.2 करोड़ रुपये के संबंध में पूछताछ भी की थी। हालांकि, मिथुन ने वह रकम जांच एजेंसी को लौटा दी थी।
चुनावी कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी।
कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।