LOADING...
कर्नाटक चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद से हुई 254 करोड़ की बरामदगी
चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कर्नाटक में 254 करोड़ की बरामदगी की है

कर्नाटक चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद से हुई 254 करोड़ की बरामदगी

लेखन आबिद खान
Apr 23, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने चुनावी राज्य कर्नाटक में कुल 254 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। इनमें नगद, शराब, उपहार और सोने-चांदी समेत नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि राज्य में 29 मार्च से आचार संहिता लागू हो चुकी है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है।

आइटम

चुनाव आयोग ने क्या-क्या चीज बरामद की?

चुनाव आयोग के निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पूरे राज्य में अब तक कुल 254 करोड़ की बरामदगी हुई है। इनमें 82 करोड़ रुपये नगद, 57 करोड़ रुपये कीमत की शराब, 78 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और चांदी, 20 करोड़ रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं, 17 करोड़ रुपये के ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में कुल 1,930 FIR दर्ज की है।

जानकारी

10 दिनों में 36.8 करोड़ रुपये की नकदी हुई थी बरामद

आचार संहिता के लागू होने के केवल 10 दिनों में 36.8 करोड़ रुपये नकद, 15.46 करोड़ रुपये के उपहार, 30 करोड़ रुपये की 5.2 लाख लीटर शराब, 15 करोड़ रुपये का सोना और 2.5 करोड़ रुपये के चांदी के गहने जब्त किए गए थे।

Advertisement

अभियान

कई महीनों से अभियान चला रही है पुलिस

बता दें कि कर्नाटक में पुलिस एजेंसियों के साथ मिलकर चुनावी तारीखों की घोषणा होने से पहले से ही अभियान चला रही है। 29 मार्च को पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजयनगर जिले से एक कार से 2.5 करोड़ की नगदी बरामद की थी। कार चालक ने बताया था कि पैसा बैंक में ले जाया जा रहा है। 15 से 30 मार्च के बीच अकेले विजयनगर जिले से ही पुलिस ने 3.40 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की थी।

Advertisement

नगदी

गुरुवार को कार से बरामद हुई थी 1.54 करोड़ रुपये की नगदी 

इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के बेलागावी जिले के रामदुर्गा में पुलिस ने एक कार से 1.54 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में नगदी को ले जाया जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने चेकिंग में कार को पूछताछ के लिए रोका और नगदी जब्त की थी। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी थी।

चुनाव

कर्नाटक में 10 मई को होना है चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता था। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। बता दें कि राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं।

Advertisement