Page Loader
अहमदाबाद: ट्रंप को झुग्गियां न दिखे इसलिए 600 मीटर लंबी दीवार बना रहा नगर निगम

अहमदाबाद: ट्रंप को झुग्गियां न दिखे इसलिए 600 मीटर लंबी दीवार बना रहा नगर निगम

Feb 13, 2020
01:52 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने भारत आ रहे हैं। वो 24 फरवरी को अहमदाबाद में लैंड करेंगे। यहां वो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक रोड शो करेंगे। जिस रूट पर यह रोड शो होना है उसके एक हिस्से में झुग्गियां बनी हुई हैं। ट्रंप को ये झुग्गियां दिखाई न दें, इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम इस पूरे हिस्से में दीवार बना रहा है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

600 मीटर लंबी बनेगी दीवार

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाले रोड़ पर 600 मीटर लंबी दीवार का निर्माण चल रहा है। एयरपोर्ट और सरदार पटेल स्टेडियम के इलाके में सौंदर्यीकरण अभियान के तहत बनाई जा रही इस दीवार की ऊंचाई 6-7 फीट रखी गई है। निगम के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दीवार बनाने के बाद इसके आसपास पौधारोपण किया जाएगा।

जानकारी

सौंदर्यीकरण अभियान पर आयेगी 50 करोड़ की लागत

एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के आने से पहले 16 सड़कों को दोबारा बनाया जाएगा। इन पर सजावटी लाइटों को भी प्रबंध किया जाएगा। पूरे सौंदर्यीकरण अभियान पर 50 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

पुराना मामला

2017 में किया गया था सौंदर्यीकरण

इस इलाके को देवसरण या सारानियावस झुग्गी इलाके के नाम से जाना जाता है। यहां दशकों से बनी लगभग 500 झुग्गियों में 2,500 से ज्यादा लोग निवास करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सौंदर्यीकरण अभियान के तहत साबरमती रिवरफ्रंट पर भी खजूर के बड़े-बड़े पेड़ लगाए जाएंगे। ऐसा ही सौंदर्यीकरण अभियान 2017 में चलाया गया था, जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय भारत-जापान सालाना समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुजरात आए थे।

जानकारी

इवांका के दौरे से पहले हिरासत में लिए गए थे भिखारी

2017 में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भारत दौरे पर आई थीं। उन्होंने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भाग लिया था। इससे पहले पुलिस ने पूरे शहर से भिखारियों को हटा दिया था। गरीबी छिपाने के लिए भिखारियों को हिरासत में भी लिया गया था।

ट्रंप का दौरा

दिल्ली और आगरा भी जाएंगे ट्रंप

24-25 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप का भारत का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। बुधवार को सामने आये एक वीडियो में ट्रंप पत्रकारों को बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम (सरदार पटेल स्टेडियम) तक 50-70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह अहमदाबाद की जनसंख्या के बराबर होगी। ट्रंप अपने दौरे के दौरान अहमदाबाद के अलावा दिल्ली और आगरा जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद उनका यह पहला भारत दौरा है।

इंतजाम

रोड शो के लिए भीड़ जुटाने के लिए किया जा रहा यह काम

सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग को आदेश देकर 25,000 हजार छात्रों को समारोह में हिस्सा लेने के तैयार रहने को कहा गया है। राज्य की यूनिवर्सिटियों में भी ऐसा आदेश दिया गया है। लगभग 1,000 अध्यापकों को रोड शो के दौरान दर्शक बनने को कहा गया है। सभी विभागों को ट्रंप के दौरे को लेकर व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए 16 समितियां बनाई गई हैं, जो एक मुख्य समिति के तहत काम कर रही हैं।