SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इमरान खान को न्योता देगा भारत- रिपोर्ट्स
इस साल भारत में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी न्योता भेजेगा। हालांकि इमरान के इस सम्मेलन में शामिल होने पर अंतिम फैसला पाकिस्तान को लेना है। मामले से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को 'हिंदुस्तान टाइम्स' को ये जानकारी दी। बता दें कि पाकिस्तान भी भारत की तरह चीन के प्रभुत्व वाले SCO का एक स्थायी सदस्य है।
क्या है SCO?
शंघाई सहयोग संगठन यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है। चीन और रूस सहित 5 देशों ने साल 2001 में इसकी स्थापना की थी। इसका मकसद सदस्य देशों के बीच मौजूद विवादों को सुलझाने और आपसी सहयोग को बढ़ाना है। चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके स्थाई सदस्य हैं। इसे यूरोपीय देशों के समूह नाटो (NATO) का जवाब माना जाता है। चीन, रूस और भारत जैसे देशों की उपस्थिति इसे बेहद महत्वपूर्ण बनाती है।
2017 में स्थाई सदस्य बने थे भारत और पाकिस्तान
भारत को 2005 से SCO में 'ऑब्जर्वर' का दर्जा मिला हुआ था और वो आमतौर पर समूह की मंत्री स्तर की बैठकों में शामिल होता रहा है। 2017 में भारत समूह का स्थाई सदस्य बना था। इसी साल पाकिस्तान को भी स्थाई सदस्यता दी गई।
अधिकारी बोले, भारत भेजेगा इमरान को न्योता
इस साल SCO के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन भारत में होना है जिसमें सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। ये पहली बार ये जब भारत में SCO का सम्मेलन होगा। इसी बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया, "प्रोटोकॉल और परंपरा के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा जाएगा। ये पाकिस्तान के ऊपर है कि उनके प्रधानमंत्री या अन्य कोई प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेता है या नहीं।"
विचार विमर्श के लिए भारत आए हुए हैं SCO महासचिव
SCO महासचिव व्लादिमीर नोरोव इसी सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श करने के लिए भारत आए हुए हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान के सम्मेलन में हिस्सा लेने पर इस बैठक में कोई चर्चा हुई या नहीं। इस बीच सोमवार को नोरोव ने कहा कि SCO के सभी सदस्य इस बात को लेकर खुश हैं भारत इस साल SCO राष्ट्राध्यक्षों की बैठक की मेजबानी कर रहा है।
नोरोव बोले, भारत अहम देश
नोरोव ने कहा कि भारत इलाके का एक अहम देश है और उसमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन से पहले भारत में कई बैठकें होंगी जिनमें SCO के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक भी शामिल है।
आतंक को लेकर खराब हैं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते
बता दें कि उरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बीच भारत और पाकिस्तान में पिछले कई सालों से शीर्ष स्तर पर कोई भी बातचीत नहीं हुई है। भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान को पहले अपनी धरती से आतंकवाद खत्म करना होगा, उसी के बाद कोई बातचीत होगी। फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद तो रिश्ते और खराब हुए हैं और भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में लगा हुआ है।