स्वास्थ्य मंत्रालय का सर्वे: भारत में हर दो में एक बुजुर्ग पुरानी बीमारी से पीड़ित
देश में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कराए गए दुनिया के सबसे बड़े सर्वे 'भारत में अनुदैर्ध्य एजिंग सर्वे' (LASI) में बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है। सर्वे के अनुसार देश के 7.5 करोड़ बुजुर्ग या 60 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक दो में एक व्यक्ति पुरानी बीमारी से पीड़ित है। इनमें से सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत बुजुर्गों में विकलांगता की परेशानी है। आइए जानें पूरी खबर।
साल 2016 में की थी सर्वे की शुरुआत
बता दें कि देश के 10.3 करोड़ बुजुर्गों के बुढ़ापे और बीमारियों की स्थिति का पता लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2016 में सर्वे शुरू कराया था। इसमें हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल और दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी भी शामिल है।
कई बीमारियों से घिरे हुए हैं 27 प्रतिशत बुजुर्ग
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सर्वे करने वाले मुंबई के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (IIPS) के निदेशक केएस जेम्स ने बताया कि सर्वे में 7.5 करोड़ बुजुर्गों में से 40 प्रतिशत किसी ना किसी प्रकार की विकलांगता से पीड़ित पाए गए हैं। इसी तरह 20 प्रतिशत से अधिक बुजुर्ग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी और 27 प्रतिशत कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हुए हैं। इनकी कुल संख्या करीब 3.5 करोड़ पर पहुंचती है।
हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं 4.5 करोड़ बुजुर्ग
जेम्स ने बताया कि देश के करीब 4.5 करोड़ बुजुर्ग हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। इसी तरह दो करोड़ बुजुर्गों को शुगर यानी मधुमेह की शिकायत है। 24 प्रतिशत बुजुर्गों को चलने, खाने और शौचालय जाने जैसे दैनिक कार्य करने में भी परेशानी महसूस होती है। उन्होंने बताया कि भले ही इनमें से 90 प्रतिशत की घरों में देखभाल होती है, लेकिन 10 प्रतिशत बुजुर्गों को पेशेवर मदद की बहुत अधिक आवश्यकता है।
बुजुर्गों के जीने का प्रतिशत बढ़ा
जेम्स ने बताया कि 60 साल की उम्र के लोगों के जीवित रहने की वैश्विक हिस्सेदारी साल 1990 में 9.2 प्रतिशत थी, जो 2013 में बढ़कर 11.7 प्रतिशत पर पहुंच गई। साल 2050 में इसके 21.1 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भारत में 35 वर्ष से कम की 65 प्रतिशत जनसंख्या के साथ सर्वे शुरू किया था। ऐसे में 2050 में भारत में 60 वर्ष से अधिक की आबादी 35 करोड़ होने का अनुमान है।
60 प्रतिशत से अधिक उम्र के लोगों की संख्या में होगा इजाफा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक वंदना गुरनानी ने बताया कि 2011 में भारत में 60 साल से अधिक की आबादी नौ प्रतिशत थी, लेकिन 2050 में यह 20 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। देश में बुजुर्गों की देखभाल के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया सर्वे के पहले चरण में 45 साल से अधिक के 72,250 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 31,464 और 75 से ऊपर के 6,749 लोग शामिल है।