भारत आ रही फ्रांस की ऑटो कंपनी सिट्रिएन, 1 फरवरी को पेश करेगी अपनी पहली SUV
फ्रांस की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रुपे की ब्रांड सिट्रिएन अपनी पहली SUV C5 एयरक्रॉस को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे 1 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा। इसके साथ नए साल में नई ऑटो कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। दुनियाभर में सिट्रिएन की कारों को कम्फर्ट, स्टेंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के लिए जाना जाता है। अब भारतीय ग्राहकों को भी इसके शानदार फीचर्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
मिड साइज SUV सेगमेंट में होगी लॉन्च
जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रिएन C5 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में मिड साइज SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा। भारत में इस सेगमेंट की कारों की काफी बिक्री होती है। कंपनी पिछले साल ही देश में इस कार को लॉन्च कर प्रवेश करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। अब इसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
देश में ही बनाई जा रही कार
इस कार को भारत में ही बनाया जा रहा है। हालांकि, इसके पार्ट्स बाहर से आ रहे हैं। पिछले साल कंपनी के तमिलनाडु के तिरुवल्लूर प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया था। कंपनी ने अपनी पहली SUV को भारत के कुछ प्रमुख शहरों में बेचने की योजना बनाई है। इसकी बिक्री के लिए देश के 10 प्रमुख शहरों में ला मैसन सिट्रिएन (La Maison Citroen) कॉन्सेप्ट पर शोरुम खोले जाएंगे।
कई फीचर्स से लैस होगी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की इस SUV को भारत में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें हैंड्स फ्री पार्किंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट और रियर कार पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स भी होंगे।
मिलेगा दमदार इंजन
सिट्रिएन C5 एयरक्रॉस में कंपनी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन देगी। यह कार को स्टार्ट होने के लिए 177bhp की अधिकतम पावर के साथ 400nm की अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि सिट्रिएन भारत में अपनी पहली SUV को 30 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च कर सकती है। यह इस सेगमेंट की कई कारों को कड़ी टक्कर देगा, जिसमें फॉक्सवैगन की टिगुआन और स्कोडा की आने वाली मिड साइज SUV कोडिएक के साथ 2021 जीप कंपास जैसी कारें शामिल हैं।