कोरोना वायरस: दिल्ली में होली और अन्य त्योहारों के सार्वजनिक उत्सव पर लगाई गई रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए दिल्ली सरकार सख्त हो गई है और उसने होली के सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में किसी भी सार्वजनिक स्थान, मैदान, पार्क, बाजार और धार्मिक स्थान पर लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी।
एयरपोर्ट्स और रेलवे और बस स्टेशनों पर होगी रैंडम टेस्टिंग
अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने शहर के एयरपोर्ट्स और रेलवे और बस स्टेशनों पर कोरोना वायरस की रैंडम टेस्टिंग करने की बात भी कही है। आदेश के अनुसार, जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से आ रहे यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। जिन जगहों पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा रहता है, वहां भी रैंडम टेस्टिंग होगी। सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
दिल्ली में फिर बिगड़ रही स्थिति, मंगलवार को 1,100 से अधिक मामले
बता दें कि कोरोना वायरस की तीन लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं और मंगलवार को यहां पिछले तीन महीने में पहली बार 1,101 नए मामले सामने आए। अभी तक यहां कुल 6,45,025 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 10,948 की मौत हुई है। सक्रिय मामले 4,411 पर पहुंच गए हैं जिनमें से 2,316 लोग होम आइसोलेशन में हैं और बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार हो रही वृद्धि
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में इजाफे के साथ-साथ टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में भी वृद्धि हुई है। लगभग दो महीने तक 0.50 प्रतिशत से कम रही दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 11 मार्च को 0.59 प्रतिशत से बढ़कर अब 1.31 प्रतिशत हो गई है। इसमें लगातार वृद्धि हो रही है जो दिखाता है कि शहर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने नियमों के प्रति लापरवाही और किसी म्यूटेंट वेरिएंट के इस उछाल के पीछे होने की आशंका जताई है।
केजरीवाल ने केंद्र से किया है वैक्सीनेशन को खोलने का अनुरोध
इस उछाल को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन को खोलने का अनुरोध किया है और 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र से इसकी मंजूरी मिलती है तो उनकी सरकार तीन महीने के अंदर दिल्ली में सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगी। उन्होंने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।
दिल्ली सरकार ने दी वॉक-इन वैक्सीनेशन की मंजूरी
दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं और लोगों को वॉक-इन वैक्सीनेशन यानि बिना पहले रजिस्ट्रेशन कराए सीधे केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी है। इसके अलावा केंद्र रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन कर रहे हैं।