
मुंबई: धारावी में बीते दिन मिले 30 कोरोना संक्रमित, छह महीनों में सर्वाधिक
क्या है खबर?
देश में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 25,000 से अधिक मामले सामने आए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिले सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं।
पूरे राज्य में संक्रमण की बढ़ती गति से मुंबई की धारावी बस्ती भी अछूती नहीं रही है।
छह महीनों के अंतराल के बाद एक बार फिर यहां मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिन धारावी में 30 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्थिति
संक्रमण की चिंता बढ़ाता है धारावी का जनसंख्या घनत्व
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 240 हेक्टेयर में 57,000 से अधिक झुग्गियां बनी हुई हैं। हर झुग्गी औसतन 250 वर्ग फुट की है और इसमें औसतन 10 से 12 लोग एक साथ रहते हैं।
यहां की गलियां और रास्ते बेहद तंग हैं और सभी झुग्गियों में मिलाकर 8.50 लाख से अधिक लोग रहते हैं।
इलाके में प्रति वर्ग किलीमोटर में 66,000 लोग रहते हैं जो देश के अन्य किसी इलाके से बेहद अधिक है।
धारावी
इस महीने अभी तक 213 लोग संक्रमित पाए गए
NDTV के अनुसार, धारावी में जनवरी महीने के दौरान कुल 117 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद फरवरी में यहां संक्रमण की गति बढ़ने लगी और महीने में 157 नए मामले सामने आए। मार्च महीना अभी पूरा नहीं हुआ है और महज 19 दिनों में यहां 213 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 140 का इलाज चल रहा है।
धारावी की तरह इसके पड़ोसी दादर और महिम इलाके में भी मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना पर काबू
संक्रमण रोकने के लिए तारीफ पा चुका है 'धारावी मॉडल'
महामारी की शुुरुआत में इस बात की चिंता था कि जनसंख्या घनत्व को देखते हुए धारावी संक्रमण का हॉटस्पॉट बन सकती है। इसे देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए 'धारावी मॉडल' अपनाया था।
इस मॉडल में मामले सामने आने का इंतजार करने की बजाय वायरस का पीछा किया जाता है। स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और संस्थागत क्वारंटाइन इस मॉडल के केंद्र में हैं।
विश्व बैंक से लेकर WHO इस मॉडल की तारीफ कर चुके हैं।
मुंबई
मॉल्स में प्रवेश के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
BMC ने 22 मार्च से मुंबई के शॉपिंग मॉल्स में प्रवेश के लिए लोगों के पास कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति के पास रिपोर्ट नहीं होगी तो उसका वहीं टेस्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई में रिकॉर्ड 2,877 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या लगभग 3.53 लाख हो गई है। इनमें से 11,559 की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और देशभर में महामारी के क्या हालात?
महाराष्ट्र में बीते दिन सामने आए 25,833 मामलों के साथ मरीजों की कुल संख्या 23,96,340 हो गई है। इनमें से 53,138 लोगों की मौत हुई है।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते दिन कोरोना के 39,726 नए मामले सामने आए और 154 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,15,14,331 हो गई है। इनमें से 1,59,370 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।