ओडिशाः अपनी पेंशन के पैसों से नदी पर पुल बनवा रहा पूर्व सरकारी कर्मचारी
ओडिशा में एक रिटायर सरकारी कर्मचारी अपनी पेंशन से नदी के पार पुल बनवा रहा है। यह मामला ओडिशा के केंझार जिले का है। यहां से बहने वाली सालंदी नदी पर कोई पुल नहीं है। इस वजह से नदी के पार कानपुर गांव के लोगों को पानी के अंदर से नदी पार करनी होती थी। इससे परेशान होकर कानपुर गांव के रहने वाले गंगाधर राउत ने अपनी पेंशन से अब इस नदी पर पुल बनवाने का फैसला किया है।
पेंशन से बनवा रहे 270 फुट लंबा पुल
राउत के प्रयासों की वजह से नदी की दूसरी तरफ रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी। राउत ने अपना रिटायरमेंट का पैसा इस नदी पर कानपुर गांव से दानीपुर के बीच बन रहे 270 फुट लंबे पुल पर लगाया है।
2016 में शुरु हुआ पुल का निर्माण कार्य
एक दशक से ज्यादा समय से इस नदी के किनारे बसे लोग इस पुल की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आखिर में राउत ने यह पुल बनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अगर वो इस पुल को नहीं बनाते तो कौन बनाता। राउत ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस पुल की शुरुआत से पहले उन्होंने कई पुलों का निरीक्षण किया और अक्तूबर 2016 में इसकी शुरुआत की।
अब तक लग चुके हैं 10 लाख रुपये
उस समय राउत ने सोचा था कि यह पुल छह लाख रुपये की लागत में पूरा हो जाएगा, लेकिन अब तक इस पुल पर 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद राउत को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरे पास पैसा खत्म हो गया है। अच्छी बात यह है कि मेरे परिवार में कोई छोटा बच्चा नहीं है, जिसे मुझे पालना हो। इसलिए मैं अपना सारा पैसा इस पर खर्च कर सकता हूं।"
राउत को हीरो मानते हैं गांव के लोग
एक ग्रामीण ने बताया कि राउत को गांव का हीरो माना जाता है। अगर राउत यह पुल बनाना शुरू नहीं करते तो यह पुल कभी नहीं बनता। हालांकि, राउत ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों की तरफ से ज्यादा मदद नहीं मिलती है।