Page Loader
AIIMS Recruitment 2019: जूनियर रेजिडेंट के लिए निकली भर्ती, 50,000 रुपये से अधिक मिलेगा वेतन

AIIMS Recruitment 2019: जूनियर रेजिडेंट के लिए निकली भर्ती, 50,000 रुपये से अधिक मिलेगा वेतन

May 17, 2019
01:45 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। AIIMS द्वारा विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। AIIMS JR भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

तिथियां

03 जून तक करें आवेदन

AIIMS JR भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जून, 2019 है। काउंसलिंग के लिए शार्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार की लिस्ट 11 जून, 2019 को जारी होगी। काउंसिलंग 13 जून, 2019 को जवाहर ऑडिटेरियम, AIIMS में होगी। AIIMS जूनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के लिए विभिन्न विभागों में कुल 194 पदों पर भर्ती निकली हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश वेतन 56,100 रुपये प्रति माह के साथ भत्ते मिलेंगे।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता

किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए MBBS/BDS की MCI/DCI से मान्यता प्राप्त डिग्री (इंटर्नशिप को मिलाकर) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ज्वाइनिंग से पहले DMC/DDC से रजिस्टर्ड होना चाहिए और उम्मीदवारों की रेजीडेंसी 01 जून, 2016 से 30 जून, 2019 के बीच पूरी हो चुकी हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

AIIMS JR भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। अब Junior Residents (Non-Academic) पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आएगी। उसमें New Registration पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पिता का नाम आदि भरकर सबमिट करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।