घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को इस प्रदेश की सरकार देगी 5,000 रुपये का इनाम, जानें
क्या है खबर?
अक्सर रोड पर चलते समय हादसे हो जाते हैं। हादसों में लोग घायल भी होते हैं। कुछ लोग घायलों को अस्पताल पहुँचाते हैं, तो कई लोग पुलिस और कानूनी प्रक्रिया के डर से घायलों की मदद नहीं करते हैं।
घायलों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके, इसके लिए पुड्डुचेरी सरकार ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
आइए इसके बारे में जानें।
घोषणा
विधानसभा में बजट पेश करते समय मुख्यमंत्री ने की घोषणा
जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले लोगों को सरकार ने 5,000 रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है।
इससे उम्मीद की जा रही है कि दुर्घटना में घायल होकर मरने वालों की संख्या को कम किया जा सकता है।
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश किया और उसी दौरान उन्होंने इस व्यवस्था की घोषणा भी की।
सुविधा
जल्दी जारी किए जाएँगे दिशा-निर्देश
नारायणसामी ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि जल्दी ही योजना को लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएँगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस योजना के तहत फ़र्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल के तौर पर मोटरसाइकिल भी लॉन्च करेगी।
इन मोटरसाइकिलों को चलाने वालों को इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वो घटनास्थल पर समय से पहुँच सकें और पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही अस्पताल तक ले जाएँ।
जानकारी
तकनीकी से लैस होंगी फ़र्स्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल
सरकार दुर्घटना में शिकार हुए घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाना चाहती है। ये मोटरसाइकिलें भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती हैं। पीड़ित वाहनों का आसानी से पता लग सके, इसके लिए इन्हें तकनीकी रूप से लैस किया गया है।
दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार भी देती है घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को इनाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2017 में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने भी दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुँचाने पर इनाम की घोषणा की थी।
हाल ही में अपने किये गए अच्छे कामों को गिनवाते हुए आम आदमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई थी कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाने वालों को दिल्ली सरकार द्वारा 2,000 रुपये देने का काम किया गया।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली सरकार की घोषणा
#AAPKaKaam 16:
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2019
'एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाने वालों को दिल्ली सरकार द्वारा २००० रुपये इनाम देने की शुरुआत की गई।' pic.twitter.com/dJrb9CryiK