LOADING...
कोरोना: होटल ललित में रहेगा दिल्ली के दो अस्पतालों का मेडिकल स्टाफ, लखनऊ में भी आदेश

कोरोना: होटल ललित में रहेगा दिल्ली के दो अस्पतालों का मेडिकल स्टाफ, लखनऊ में भी आदेश

Mar 30, 2020
05:50 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर खड़े दिल्ली के डॉक्टरों को होटल ललित में रखा जाएगा। दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पताल और गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में कोरोना वायरस संबंधी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को होटल ललित में रखने के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। सरकार उनके रहने का पूरा खर्च उठाएगी। मरीजों के बीच में रहने के कारण डॉक्टरों को संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है और इसी कारण ये कदम उठाया गया है।

आदेश

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने मामले में जारी अपने आदेश में कहा है, 'जिलाधिकारी, नई दिल्ली बाराखंभा रोड़ स्थित ललित होटल में डॉक्टरों के रहने के लिए 100 कमरे उपलब्ध रखने के लिए आवश्यक इंतजाम करेंगे।' आदेश के अनुसार, इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। बता दें कि लोक नायक अस्पताल और गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल दोनों ही होटल ललित से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा है, 'कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टर अग्रिम मोर्चे पर हैं। दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में COVID-19 संबंधी ड्यूटी कर रहे सभी डॉक्टरों को होटल ललित में रखा जाएगा।'

Advertisement

अन्य आदेश

दो शिफ्टों में काम करेंगी मेडिकल टीमें

अपने दूसरे आदेश में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस के लिए निर्धारित किए गए अस्पतालों और क्वारंटाइन कैंपों में काम कर रही मेडिकल टीमें दो शिफ्ट में काम करेंगीं। पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम को छह बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट रात को आठ बजे से सुबह के छह बजे तक चलेगी। डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ लगातार 14 दिन काम करेगा और फिर 14 दिन छुट्टी पर रहेगा।

Advertisement

समान आदेश

डॉक्टरों को रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किया चार होटलों का अधिग्रहण

दिल्ली सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन करने के लिए लखनऊ के चार फाइव स्टार होटलों का अधिग्रहण कर लिया है। इन होटलों में हयात रीजेंसी, लेमन ट्री, पिक्कैडिली और फेयरफील्ड मैरियट शामिल हैं। लखनऊ प्रशासन ने कोरोना वायरस संबंधी मामलों से जूझ रहे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ को इसमें रखने का आदेश दिया है। अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद वे इन होटलों में रहेंगे।

कोरोना का कहर

भारत में कोरोना वायरस के 1071 मामले, 29 की मौत

बता दें कि पिछले चार दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है और अब तक 1071 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 29 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक आठ लोगों की मौत हुई है जबकि गुजरात में पांच और कर्नाटक में तीन लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है। सरकार का कहना है कि अभी देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है।

Advertisement