Page Loader
लखनऊ: पत्नी ने पानी के लिए नहीं पूछा तो बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा

लखनऊ: पत्नी ने पानी के लिए नहीं पूछा तो बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा

Jul 18, 2019
04:10 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार रात को पत्नी के पानी के लिए नहीं पूछने से क्रोध में आए एक व्यक्ति ने अपने 8 महीने के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार दिया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति को बेहद जल्दी गुस्सा आता था और वह बात-बात पर गुस्सा करता था। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

घटनाक्रम

काम करने के लिए अंदर चली गई थी पत्नी

घटना लखनऊ के निगोहा इलाके की है। 30 वर्षीय मजदूर सुरेंद्र साहू की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को 10 बजे के आसपास जब वह घर लौटा तो उसने दरवाजा खोला और कुछ काम करने के लिए अंदर चली गई। इसके बाद पानी के लिए नहीं पूछने के लिए साहू उसे गाली देने लगा और पास में ही चारपाई पर सो रहे 8 महीने के अपने बेटे को पकड़ कर कमरे के एक तरफ फेंक दिया।

गुस्सा

रोने लगा बच्चा तो बार-बार जमीन पर पटका

बच्चा पहले दीवार से टकराया और फिर मुंह के बल जमीन पर गिर गया। जब बच्चा रोने लगा तो इससे साहू को और अधिक गुस्सा आ गया। इसके बाद वह बच्चे को उठा कर तब तक जमीन पर बार-बार पटकता रहा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसने साहू को रोकने की कोशिश की और उसके पैरों में भी पड़ गई, लेकिन वो नहीं माना।

पुलिस कार्रवाई

बेटे को मारने के बाद घर से भागा साहू

अपने बेटे को मारने के बाद साहू घर से भाग गया। इस बीच लक्ष्मी ने अपने बेटे को जिंदा करने की कोशिश की और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों के पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद निगोहा पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। SO जगदीश पांडे ने लक्ष्मी का बयान दर्ज किया। 2 घंटे बाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान

साहू को नहीं बेटे की हत्या को कोई पश्चाताप

पुलिस की पूछताछ में साहू ने अपने बेटे की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन अपने इस कृत्य के लिए कोई पश्चाताप नहीं दिखाया। SO पांडे ने बताया, "वह सामान्य लग रहा था और आराम से अपने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी आंखों में कोई पश्चाताप नहीं था।" बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में फ्रैक्चर, अस्त-व्यस्त हाथ-पैर और चेहरे के बुरी तरह से बिगड़ने की बात सामने आई है।