यूपी: बस में हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत, पत्नि को लाश के साथ नीचे उतारा
मानवीय संवेदनाओं में किस कदर कमी आती जा रही है, इसका एक नमूना बुधवार को देखने को मिला। उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उसकी पत्नी को पति की लाश के साथ बस से नीचे उतार दिया और बस लेकर चले गए। उन्होंने महिला से बस टिकट भी छीन लिए। ड्राइवर और कंडक्टर ने इन आरोपों से इनकार किया है।
बाराबंकी के पास आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स के अनुसार, 37 वर्षीय राजू मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात को बहराइच से लखनऊ जा रही यूपी रोडवेज की बस से यात्रा कर रहे थे। तभी बाराबंकी के पास राजू को हार्ट अटैक आया और कोई मेडिकल सहायता मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। जब ये घटना हुई तब बस लखनऊ से 25 किलोमीटर दूर थी। इसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में मृतक के परिवार और बस ड्राइवर और कंडक्टर का अलग-अलग दावा है।
परिवार का आरोप, महिला को बस से नीचे उतारा
राजू के बड़े भाई मुरली मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस ड्राइवर जुनैद अहमद और कंडक्टर मोहम्मद सलमान उनकी भाभी को पति की लाश के साथ बस से उतार कर भाग गए। उन्होंने महिला से बस टिकट भी छीन लीं।
कंडक्टर ने बताया आरोपों को गलत
वहीं, आरोपों को गलत बताते हुए कंडक्टर सलमान ने बताया कि राजू ने जारवाल रोड के बाद सीने में दर्द की बात बताई, जिसके बाद उसने उन दोनों को बस में ही सफर कर रहे एक डॉक्टर के बारे में बताया। सलमान ने आगे बताया कि जब वो डॉक्टर ज्यादा मदद नहीं कर पाया तो उन्होंने राजू को पास में ही रामनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाने का फैसला किया।
रामनगर में महिला को छोड़कर चले गए ड्राइवर-कंडक्टर
सलमान ने बताया कि रामनगर में जब डॉक्टर डीपी सिंह को बुलाया गया तो उन्होंने घोषित किया कि राजू की मौत बस में ही हो चुकी थी। आरोप है कि इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर महिला को वहीं छोड़ बस को लेकर चले गए और उससे टिकट भी छीन लीं। वहीं, सलमान का कहना है कि उसने उत्तर प्रदेश पुलिस के 100 नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की और असफल रहने पर रामनगर SO को घटना की सूचना दी।
सलमान की सफाई, महिला के संबंधियों के आग्रह पर बस से उतारा
सलमान का दावा है कि उसने राजू के परिजनों को भी फोन किया और घटना की सूचना दी। महिला के संबंधियों के आग्रह पर ही उसने उसे बस से उतरने दिया। रामनगर SO श्याम नारायन पांडे ने बताया कि कंडक्टर ने उसे सूचना दी थी कि महिला अपने पति की लाश के साथ रामगनगर में उतरना चाहती है, जिसके बाद उसने कंडक्टर को उसे अन्य मेडिकल और कानून प्रक्रिया पूरी करने के लिए बाराबंकी के अस्पताल ले जाने को कहा।
योगी आदित्यनाथ को ट्वीट के बाद सामने आई घटना
पांडे ने बताया कि जब उन्होंने कुछ पुलिसवालों को मौके पर भेजा को महिला को वहीं पाया, जिसके बाद उन्होंने शव को बाराबंकी अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। उधर शिकायत के बाद बहराइच बस स्टेशन के सहायक रोडवेज मैनेजर मोहम्मद इरफान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एक ट्विटर यूजर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी देने के बाद मामला प्रकाश में आया था।