केजरीवाल सरकार का छात्रों को तोहफा, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का मिलेगा लोन
अगर आप हायर एजुकेशन करने की सोच रहे हैं, तो आपको लिए एक खुश खबरी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों के लिए घोषणा की है कि अब छात्रों को CBSE परीक्षा देने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। जी हां, बता दें कि अभी तक छात्रों को CBSE बोर्ड की परीक्षा देने के लिए 1,500 रुपये फीस का भुगतान करना होना था। इसके साथ ही एक और भी घोषणा की गई है। आइए जानें।
NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को मिलेगी फ्री में कोचिंग
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि वे इस पर काम कर रहे हैं कि NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को फ्री में कोचिंग प्रदान की जाए। इसके साथ ही UPSC की तरह रोजगार के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन प्रतियोगी परीक्षाओं की योजना भी बनाई जा रही है। उनकी इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90% और उससे अधिक नंबर वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को सम्मानित करने की योजना है।
छात्र ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन
दिल्ली सरकार ने ये भी कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी आगे की पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं। दिल्ली सरकार उनकी गारंटी लेने के लिए तैयार है। दिल्ली सरकार ऐसा अपने स्कूलों में पढ़ने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों का भविष्य बनाने के लिए कर रही है। दिल्ली सरकार ने उन्हें हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोने देने का फैसला किया है।
लोन वापस करने के लिए मिलेगा 15 साल का समय
सिसोदिया का कहना है कि छात्रों के पास लोन को वापस करने के लिए पूरे 15 साल का समय होगा। आपको बता दें सरकार की ओर से ऐसी योजना की घोषणा साल 2015 में की गई थी। इतना ही नहीं सिसोदिया ने हायर एजुकेशन के लिए सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलने वाली मौजूदा स्कॉलरशिप के बारे में भी बताया। दिल्ली सरकार दिल्ली के किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देती है।