तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, इन ऐप्स से जांचें अपने इलाके का AQI
दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। दिवाली के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है, जो स्वास्थ्य के लिए और हानिकारक होगा। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले अपने क्षेत्र का AQI जरूर जांच लें। इसके लिए आप अपने फोन में इन ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
इन ऐप्स में पाएं AQI की जानकारी
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की तरफ लॉन्च की गई सफर-एयर ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यह मेट्रो शहरों के लिए AQI के साथ-साथ प्रदूषण पूर्वानुमान के लिए डाटा प्रदान करती है, जिसमें दिल्ली, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं। प्लम लैब्स की एयर क्वालिटी ऐप AQI जांचने के लिए अच्छी ऐप है। यह NO2, PM 2.5, PM 10 और O3 जैसे खतरनाक प्रदूषकों का डाटा प्रदान करती है।
अन्य ऐप्स
AQI जांचने के लिए एयर विजुअल भी एक ऐप है, जिसे आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप स्मार्टवॉच और टैबलेट में भी काम करती है। यह भारत के साथ-साथ दुनियाभर के 5 लाख से अधिक शहरों के AQI के बारे में जानकारी प्रदान करती है। ब्रीजोमीटर एयर क्वालिटी एक और ऐप है, जो आपके आस-पास के क्षेत्र में AQI को मापने में आपकी मदद कर सकती है।