दिल्ली में बढ़ी ठंड, IMD ने कई राज्यों में जताई बारिश की आशंका
क्या है खबर?
दिल्ली में हुई बारिश ने ठंड को अचानक बढ़ा दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि आज (30 नवंबर) न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है।
विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि आज दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
इसके अलावा IMD ने 4 दिसंबर तक अगले 5 दिनों में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तापमान
कैसा रहेगा दिल्ली में आज मौसम?
दिल्ली में बारिश से नमी सुबह 8:30 बजे 96 प्रतिशत थी और आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। हालांकि, वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 था।
दिल्ली के 37 हॉटस्पॉट में से 6 (पंजाबी बाग, बवाना, मुंडका, नेहरू नगर और जहांगीरपुरी) में AQI को 'गंभीर श्रेणी' में, जबकि 30 में यह बहुत 'खराब श्रेणी' में दर्ज किया गया।
तमिलनाडु
IMD ने तमिलनाडु के कुछ इलाकों मे जारी किया ऑरेंज अलर्ट
IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि तमिलनाडु के कई अन्य जिलों में आज तूफान और बिजली के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 2 और 3 दिसंबर को चेन्नई और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिस कारण निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया।
प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं।
भविष्यवाणी
इन राज्यों में भी बारिश की भविष्यवाणी
IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जो 1 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती तूफान मिचांग का रूप ले सकता है।
मौसम विभाग ने केरल और तटीय इलाकों में मछुआरों को 2 दिसंबर समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी है।
अगले 3-4 दिनों में आंध्र प्रदेश, केरल, पुड्डुचेरी जैसे दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश और पंजाब में जारी रहेगी बारिश
आज लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को बारिश और ठंड का मौसम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
इसके साथ ही पूरे पंजाब में भी भारी बारिश की संभावना जताई है और उन 11 जिलों में चेतावनी जारी की है, जहां आज रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मध्य प्रदेश में भी आज घने कोहरे के बाद तेज बारिश हुई।