ग्रेटर नोएडा में मंदिर की मूर्तियां तोड़ी गईं, आसपास मिलीं शराब की बोतलें
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मंदिर के आसपास पुलिस को कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं। जागरण के मुताबिक, घटना बिसरख थाना क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव के मंदिर में घटी है। पुलिस ने बताया कि उत्पातियों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ दिया और उनके वस्त्र भी जला दिए। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शराब पीकर मंदिर में उत्पात मचाने का शक
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास शराब की खाली बोतलें मिलने से शक है कि उत्पातियों ने शराब पीकर तोड़फोड़ की है और आग लगाई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी हैं।
मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना की गई
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हृदेश कठारिया ने बताया कि मंदिर में पूजा-पाठ को देखते हुए नई मूर्तियों की स्थापना कर दी गई हैं। आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति बनी हुई है। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।