
दिल्ली में बारिश की संभावना, मिल सकती है वायु प्रदूषण से अस्थायी निजात
क्या है खबर?
अगले कुछ दिनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है क्योंकि यहां हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 9 से 11 नवंबर के बीच उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम बदलने के साथ ही अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम
किन-किन राज्यों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में 9 और 10 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
इसके अलावा 9 से 11 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
IMD के मुताबिक, अचानक से मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है।
प्रदूषण
दिल्ली को क्यों है बारिश की जरूरत?
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इसे देखते हुए यहां बारिश की काफी आवश्यकता है, जिससे जमीन के ऊपर मौजूद प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ सकें।
बता दें कि बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार, द्वारका, शादीपुर, मंदिर मार्ग, ITO, आरके पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, रोहिणी, पटपड़गंज, ओखला और इंडिया गेट में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।