
पेट्रोल-डीजल की कीमत: 1 दिसंबर के लिए जारी हुए दाम, जानिए कहां हुआ महंगा
क्या है खबर?
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (1 दिसंबर) के लिए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कुछ राज्यों ने VAT में थोड़ी बढ़ोतरी से भाव चढ़े हैं।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। यह 84 डॉलर (करीब 6,998 रुपये) प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसका असर भारत में नहीं हुआ है।
महानगरों में कीमत
4 महानगरों में आज की कीमत
देश 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नजर डालें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की 94.27 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में क्रमश: 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।
इसके अलावा, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल को 102.65 रुपये में और डीजल को 94.25 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बदलाव
राज्यों में ये हुआ कीमत में बदलाव
राज्यों की ओर से VAT में किए गए बदलाव के बाद पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता हो गया है।
उत्तराखंड, तेलंगाना और पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 महंगा हुआ है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और मणिपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त नजर आ रही है।