
हरिद्वार: कुंभ के आखिरी शाही स्नान के बाद कर्फ्यू का ऐलान, केवल आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
क्या है खबर?
महाकुंभ का चौथा और अंतिम शाही स्नान खत्म होने के एक दिन बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि कर्फ्यू के दौरान हरिद्वार, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर के शहरी इलाकों में केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
बता दें कि कुंभ के दौरान सैकड़ों साधुओं और श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और महामारी के बाची इसे जारी रखने की आलोचना भी हुई है।
शाही स्नान
प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद चौथे शाही स्नान में जमा हुए सैकड़ों लोग
तीसरे शाही स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुंभ को केवल प्रतीत्मक रखने की अपील की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा था कि उनके लिए कुंभ खत्म हो गया है और उन्होंने बाकी अखाड़ों से भी ऐसा करने की अपील की थी।
हालांकि इन दोनों अपीलों के बावजूद मंगलवार को चौथे शाही स्नान में सैकड़ों साधु और श्रद्धालु जमा हुए।
आलोचना
महामारी के बीच कुंभ जारी रखने की हुई तीखी आलोचना
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी और बेहद भयंकर लहर के बीच भी कुंभ को जारी रखने की काफी आलोचना हुई है और आलोचकों का कहना है कि यह संक्रमण का सुपर-स्प्रेडर साबित हो सकता है।
12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को मेष संक्रांति के अवसर पर आयोजित शाही स्नानों में 48.51 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। जनवरी से कुल 3 करोड़ लोग यहां आ चुके हैं।
नियमों का उल्लंघन
नियमों का नहीं हुआ पालन, बिना मास्क घूम लोग
कुंभ में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का भी सख्ती से पालन नहीं किया गया। लाखों की भीड़ के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लगभग असंभव था और ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूमते हुए नजर आए।
छोटे घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन मुख्य घाटों पर भारी भीड़ के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सका।
संक्रमण
सैकड़ों साधु और श्रद्धालु पाए गए कोरोना से संक्रमित, महामंडलेश्वर की मौत
इस लापरवाही का असर ये रहा कि कुंभ मेले में 100 से अधिक साधुओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, वहीं 2,000 से अधिक श्रद्धालु भी संक्रमित पाए गए। एक आंकड़े के अनुसार, कुंभ ले लौट रहे लगभग 11 प्रतिशथ श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है।
संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश के निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव दास को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। वह 65 साल के थे।
डाटा
उत्तराखंड में क्या है महामारी की स्थिति?
उत्तराखंड में बीते दिन 5,703 नए मामले सामने आए और 96 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 1,62,560 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 2,309 की मौत हुई है। पिछले 25 दिन में सक्रिय मामले 1,800 प्रतिशत बढ़ गए हैं।