उत्तराखंड: सिगरेट के पैसे मांगने पर कांस्टेबल ने दुकानदार पर चढ़ाई कार, मौत
उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र में पुलिस की क्रूरता का हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने सिगरेट के पैसे मांगने पर पान की थड़ी चलाने वाले एक शख्स पर कार चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, बाद में ग्रामीणों के विरोध पर कांस्टेबल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
साले के साथ सिगरेट पीने गया था आरोपी कांस्टेबल
बाजपुर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि मृतक दुकानदार बाजपुर निवासी गौरव रौहेला (28) है। उन्होंने बताया कि गौरव रात को अपने भाई अजय के साथ हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टैंड के समीप पान की दुकान पर बैठे थे। रात करीब 10:30 बजे आरोपी कांस्टेबल प्रवीण कुमार अपने साले जीवन कुमार और अन्य साथी गौरव राठौड़ के साथ दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी। सिगरेट पीने के बाद वह बिना पैसे जाने लग गए।
सिगरेट के पैसे मांगने पर कांस्टेबल ने खोया आपा
DSP अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल के बिना पैसे दिए जाने पर दुकान संचालक गौरव ने उससे सिगरेट का भुगतान करने की बात कही। इससे कांस्टेबल गुस्सा हो गया और गौरव से झगड़ा करने लग गया। कुछ देर बहस करने के बाद कांस्टेबल प्रवीण ने गुस्से में आकर कार स्टार्ट की और तेज रफ्तार में गौरव पर चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
DSP अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद मृतक गौरव के परिजन अन्य लोगों के साथ उसके शव को लेकर कोतवाली थाने पहुंच गए और थाने के बाद शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया और परिजनों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर रवाना किया।
पुलिस ने किया आरोपी कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार
DSP अग्रवाल ने बताया कि मृतक गौरव के भाई अजय की तहरीर पर आरोपी कांस्टेबल प्रवीण, उसके साले जीवन और साथी गौरव राठौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 504 (भड़काने के इरादे से अपमानजनक टिप्पणी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच काशीपुर कोतवाली थानाप्रभारी को सौंपी गई है। इसके बाद काशीपुर थानाप्रभारी ओरोपी कांस्टेबल सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस महानिदेशक ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
इधर, पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और US नगर जिला पुलिस को कांस्टेबल सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और कांस्टेबल के खिलाफ अलग से विभागीय जांच बैठाने के भी निर्देश दिए हैं। DGP ने कहा, "मामले में किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें।"