
दिल्ली में 1 सितंबर से फिर से खोले जाएंगे स्कूल, DDMA की बैठक में हुआ निर्णय
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। इसके चलते सरकार ने सभी तरह की पाबंदियों को खत्म कर दिया है और अब बाजार भी सामान्य समय पर खुल रहे हैं।
इसी बीच दिल्ली सरकार ने आगामी 1 सितंबर से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय किया है।
इतना ही नहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में फैसले को मंजूरी भी दे दी गई है।
समिति
समिति ने की थी चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश
बता दें कि DDMA ने कोरोना के मामले घटने के बाद पिछले दिनों स्कूलों को फिर से खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिए एक समिति का गठन किया था।
समिति ने बुधवार को DDMA से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोले जा सकने की सिफाारिश की थी। हालांकि, सिफारिश में यह कहा गया है कि पहले चरण में कक्षा नौंवी से 12वीं तक के छात्रों को बुलाया जाना चाहिए और उसके बाद अन्य कक्षाओं को बुलाना चाहिए।
बैठक
DDMA की बैठक में किया गया है यह निर्णय
NDTV के अनुसार, शुक्रवार को हुई DDMA की बैठक में राजधानी में 1 सितंबर से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय किया गया है। इसमें कक्षा नौंवी से 12वीं तक के स्कूलों को 1 सितंबर से खोला जाएगा।
इसी तरह कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूलों को 8 सितंबर से खोला जाएगा।
इसके साथ फिलहाल प्राथमिक स्तर के स्कूलों को खोलने पर कोई भी निर्णय नहीं किया गया है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
जानकारी
विद्यार्थियों के पास होगा ऑनलाइन कक्षाओं के चयन का विकल्प
समिति ने बच्चों को स्कूल बुलाने का निर्णय परिजनों पर छोड़ने तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के चयन का विकल्प देने की भी सिफारिश की थी। DDMA ने इसे भी मान लिया है और अब बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए कोई दबाव नहीं होगा।
पृष्ठभूमि
दिल्ली में कोरोना महामारी की शुरुआत से ही बंद है स्कूल
दिल्ली सरकार ने पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन से पहले ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। उसके बाद सरकार ने इस जनवरी में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोले थे, लेकिन दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही इन्हें फिर से बंद कर दिया था।
इसके उलट अधिकतर राज्यों ने पिछले साल अक्टूबर में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलना शुरू कर दिया था। ऐसे में दिल्ली में अब लंबे समय बाद स्कूल खुलेंगे।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। यह दिल्ली के लिए बड़ी राहत की बात है।
गुरुवार को भी दिल्ली में संक्रमण के महज 45 मामले ही सामने आए हैं और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,37,595 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 25,080 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में यहां महज 413 ही सक्रिय मामले हैं।