टी-20 विश्व कप से पहले ओमान ने मुंबई को दिया टी-20 मैच खेलने का न्यौता
ओमान क्रिकेट ने अगस्त के दूसरे हाफ में मुंबई की टीम को टी-20 मैचों के लिए होस्ट करने की इच्छा जाहिर की है। अक्टूबर-नवंबर में ओमान और UAE संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप होस्ट करने वाली हैं और मुंबई के खिलाफ मैचों को इसकी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन (MCA) ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
जल्द ही सामने आ सकती हैं अहम जानकारियां
ऐसा माना जा रहा है कि ओमान के चीफ डेवलेपमेंट ऑफिसर दलीप मेंडिस ने यह प्रस्ताव रखा है। ओमान क्रिकेट के हेड पंकज खिमजी ने इस विचार को सामने लाया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि MCA ने इस न्यौते को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, अब भी दौरे को फाइनल करने से पहले बोर्ड मीटिंग करेगी। जल्द ही इसके लिए टीम भी तैयार की जा सकती है।
19 अगस्त को मुंबई के लिए निकलेगी मुंबई की टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई की टीम 19 अगस्त को मस्कट के लिए निकलेगी। ओमान और मुंबई के कई मार्की खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले अहम अभ्यास मिल जाएगा। इसके बाद मुंबई की टीम भारत के घरेलू सीजन में हिस्सा लेगी। टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में जाने के लिए ओमान को क्वालीफाइंग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और खुद को टॉप-2 में पहुंचाना होगा।
क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप B में है ओमान
2016 टी-20 विश्व कप में आयरलैंड को हराते हुए ओमान ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की थी। इस बार उनके ग्रुप में बांग्लादेश, पापुआ न्यु गिनी और स्कॉटलैंड को रखा गया है।
मुंबई को खोजना होगा नया कप्तान
भारत की घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी की मुंबई डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले साल उन्होंने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन शॉ फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं। शॉ से पहले कप्तान रहे कंधे की चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में ओमान दौरे के लिए मुंबई को एक नया कप्तान खोजने की जरूरत होगी।