
अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप, एक लाख से अधिक संक्रमित अस्पतालों में भर्ती
क्या है खबर?
अमेरिका में इन दिनों कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट कहर ढहा रहा है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जो इस साल जनवरी के बाद सबसे बड़ी संख्या है।
इस बार वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी अगस्त में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या पिछले अगस्त की तुलना में दोगुना है।
हालांकि, अधिकतर भर्ती मरीज वही हैं, जिनको वैक्सीन नहीं लगी है।
बयान
"पिछले साल की तुलना में इस साल हालात बदतर"
अमेरिका की वैक्सीन एडवायजरी कमेटी के सदस्य डॉ पॉल ऑफिट ने CNN को बताया, "इस साल हालात कई मायनों में पिछले अगस्त की तुलना में अधिक बदतर हैं। पिछले अगस्त में हमारे पास वैक्सीन नहीं थी और पूरी आबादी पर संक्रमण का खतरा था। अब हमने आधी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया है। उसके बावजूद ये संख्या गंभीर है। डेल्टा वेरिएंट ने पूरा खेल बदल दिया है।"
हजारों मरीजों के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव फिर बढ़ गया है।
अमेरिका
प्रमुखता से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट
बीते जून में डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका में पैर पसारने शुरू किए थे और अब यह यहां प्रमुखता से फैल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को अमेरिका में 1,00,317 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। दो महीने पहले की तुलना में यह संख्या छह गुना है।
इससे पहले नवंबर से जनवरी के बीच इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हुए थे, जब अमेरिका में महामारी की लहर अपने पीक पर थी।
कोरोना संकट
बीते सप्ताह रोजाना मिले औसतन 1.52 लाख संक्रमित
अमेरिका में बीते कई दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते की बात करें तो यहां रोजाना औसतन 1.52 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। जून की तुलना में यह आंकड़ा 13 गुना अधिक है।
संक्रमण की रफ्तार देखते हुए कई राज्य कोरोना के खिलाफ लड़ाई की रणनीति में बदलाव कर रहे हैं। कई जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है तो कई जगह इस पर विचार हो रहा है।
अमेरिका
टेक्सस में बच्चों के अस्पताल भरे
वैक्सीन की अनुपलब्धता और स्कूल खुलने के कारण 12 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। कुछ दिनों से टेक्सस में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए आरक्षित किए गए बिस्तर भरने लगे हैं।
ह्यूस्टन स्थित एक अस्पताल से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पिछली पीक के दौरान बच्चों में संक्रमण के एक हफ्ते में सर्वाधिक 900 मामले सामने आए थे, जबकि इस बार एक हफ्ते में 1,300 बच्चे संक्रमित मिले हैं।
कोरोना वायरस
अमेरिका समेत पूरी दुनिया में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 21.45 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 44.74 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 3.84 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.33 लाख लोगों की मौत हुई है।
बीते 28 दिनों में यहां 35.5 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 20,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।