कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में इस महीने तीन गुना हुए संक्रमित, केरल में भी बिगड़ रहे हालात
क्या है खबर?
शनिवार को मिले एक दिन के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के साथ छत्तीसगढ़ में महामारी के कुल मामले एक लाख से ज्यादा हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ देश का 18वां ऐसा राज्य है, जहां अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
इस महीने की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ में देश में सबसे तेज गति से नए मामले बढ़ रहे हैं। एक समय तो इनमें प्रतिदिन छह प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही थी।
छत्तीसगढ़
33,000 से बढ़कर 1.02 लाख हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सितंबर में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 33,000 से तीन गुना तक बढ़कर 1.02 लाख हो गई है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ट्रांसमिशन रेट या R वैल्यू भी देश में सबसे ज्यादा है। ट्रांसमिशन रेट या R वैल्यू का मतलब यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से अन्य कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।
इसे आबादी में महामारी का प्रसार मापने में इस्तेमाल किया जाता है।
कोरोना संक्रमण
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में घटी, लेकिन छत्तीसगढ़ में बढ़ी R वैल्यू
चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेस के सीताभ्रा सिन्हा के अनुमान के मुताबिक, देश में कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों में R वैल्यू 1 से कम हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह 1.35 है।
इसका मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 100 लोग अपने संपर्क में आने वाले 135 अन्य लोगों तक यह वायरस पहुंचा रहे हैं।
महामारी पर नियंत्रण के लिए इसका 1 से कम होना जरूरी है।
कोरोना संक्रमण
इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा है R वैल्यू
हालांकि, ऐसा नहीं है कि R वैल्यू किसी महामारी पर नियंत्रण की सही तस्वीर पेश करती हो। खासकर ऐसी स्थिति में जब संक्रमण लगातार फैलता जा रहा हो।
साथ ही ऐसा भी नहीं है कि यह एक बार कम होने के बाद दोबारा बढ़ती नहीं है।
छत्तीसगढ़, केरल, हरियाणा और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां R वैल्यू कम होने के बाद फिर से बढ़ रही है। सिन्हा के अनुसार, फिलहाल इन चार राज्यों में R वैल्यू देश में सर्वाधिक है।
कोरोना वायरस
केरल में शनिवार को मिले एक दिन के सर्वाधिक नए मरीज
कुछ महीने पहले कोरोना वायरस पर काबू पाने के नजदीक पहुंच चुके केरल में फिर संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। यहां R वैल्यू 1.2 पर बनी हुई है।
शनिवार को केरल में 7,000 से ज्यादा नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो एक दिन में मिले सर्वाधिक मामले हैं।
अगर यहां इसी दर से मामले बढ़ते रहे तो यह जल्द ही सर्वाधिक प्रभावित शीर्ष 10 राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा।
आंकड़े
छत्तीसगढ़ और केरल में कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अभी तक कुल 1,02,461 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 30,689 सक्रिय मामले हैं, 70,955 लोग ठीक हो चुके हैं और 817 की मौत हुई है।
अगर केरल की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के कुल 1,67,939 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 656 मरीजों की मौत हुई है। यहां सक्रिय मामले 52,753 हैं और 1,14,530 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं।
जानकारी
पूरे देश में कितने लोग संक्रमित?
भारत में बीते दिन मिले 88,600 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 59,92,532 हो गई है। इनमें से 9,56,402 सक्रिय मामले हैं और 94,503 लोगों की मौत हुई है। ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 49,41,627 हो गई है।