Page Loader
छत्तीसगढ़: ITBP कैंप में जवान ने साथियों पर बरसाई गोलियां, छह की मौत

छत्तीसगढ़: ITBP कैंप में जवान ने साथियों पर बरसाई गोलियां, छह की मौत

Dec 04, 2019
12:57 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के कैंप में जवानों के बीच आपसी विवाद के बाद गोलीबारी हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे हुई इस घटना में छह जवानों की मौत हो गई, जबकि दो जवान जख्मी है। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर अस्पताल भेजा गया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कडेनार गांव में स्थित ITBP की 45वीं बटालियन के कैंप में यह गोलीबारी हुई है।

जांच

घटना की जांच के आदेश जारी

ITBP के एक सिपाही ने अपने सर्विस हथियार से अपने साथियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी न मिलने के कारण परेशान था। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बताया जा रहा है कि एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

ट्विटर पोस्ट

छह जवानों की मौत की पुष्टि

बयान

गोलियां बरसाने के बाद खुद को उड़ाया

सुंदरराज ने बताया कि कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान ने सात जवानों पर गोलियां बरसाईं। चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ITBP के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोलियां बरसाने के बाद रहमान ने खुद को उड़ा लिया। मृतकों की पहचान कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, हेड कॉन्स्टेबल एम सिंह, कॉन्स्टेबल सुजीत सरकार, हेड कॉन्स्टेबल दलजीत, कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो और कॉन्स्टेबल बृजेश एसी के रूप में हुई है।

जानकारी

बस्तर जिले का हिस्सा था नारायणपुर

नक्सलवाद से प्रभावित नारायणपुर में बड़ी मात्रा में अर्धसैनिक बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस की तैनाती की गई है। नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए नारायणपुर काफी अहम है। पहले यह बस्तर का हिस्सा था, लेकिन बाद में इसे अलग जिला बनाया गया।