Page Loader
सात साल का बैन पूरा करने के बाद सितंबर में रणजी वापसी कर सकते हैं श्रीसंत

सात साल का बैन पूरा करने के बाद सितंबर में रणजी वापसी कर सकते हैं श्रीसंत

लेखन Neeraj Pandey
Jun 18, 2020
02:22 pm

क्या है खबर?

अपने खेल से कम और विवादों के कारण ज़्यादा सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल सात साल का बैन पूरा करने के बाद केरला क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उन्हें केरल की रणजी टीम के संभावितों में शामिल किया है। श्रीसंत पर लगा सात साल का बैन सितंबर में समाप्त होगा और तब वह अपनी फिटनेस साबित करके रणजी टीम में शामिल हो सकते हैं।

प्रतिक्रिया

इस मौके के लिए KCA का आभारी- श्रीसंत

क्रिकेट खेलने से रोक लगी होने पर श्रीसंत ने फिल्मों, रियलिटी शो के साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर असेंबली इलेक्शन लड़ने वाले श्रीसंत को हार का मुंह देखना पड़ा था। केरला टीम में वापसी पर श्रीसंत ने कहा, "मैं यह मौका देने के लिए KCA का आभारी हूं। मैं अपनी फिटनेस साबित करके खेल में वापसी करूंगा। यह सभी विवादों के आराम लेने का समय है।"

नेट्स पर गेंदबाजी

पिछले साल नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे थे श्रीसंत

आजीवन बैन को सात साल का किया जाने से श्रीसंत को काफी राहत मिली थी और उन्होंने पिछले साल ही मैदान पर वापसी की अपनी उत्सुकता दिखाई थी। पिछले साल अक्टूबर में श्रीसंत का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह नेट्स पर केरला के बल्लेबाज सचिन बेबी को गेंदबाजी कर रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वह लंबे अर्से के बाद गेंदबाजी कर रहे हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप

भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाहते हैं श्रीसंत

पिछले महीने इंडिया टु़डे के साथ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करके टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मैं भारत के लिए खेलने योग्य हो जाउंगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुझे पसंद आती है और इसे खेलना मेरा लक्ष्य है। जिस भी चीज की जरूरत होगी मैं वह सब करूंगा और उम्मीद है कि भारतीय टीम में मेरी वापसी हो जाएगी।"

करियर

दो विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं श्रीसंत

2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और 53 वनडे में 75 विकेट लिए हैं। 10 टी-20 में सात विकेट लेने वाले श्रीसंत ने 44 IPL मैचों में 40 विकेट भी लिए हैं। पिछले साल ही श्रीसंत ने कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करके भारत के लिए अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे करना चाहते हैं।