दिल्ली हिंसा: प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील
पिछले तीन दिन से हो रही हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शांति और सद्भाव भारत के लोगों की प्रकृति का केंद्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक में हालातों का जायजा भी लिया। दिल्ली की हिंसा पर ये उनकी पहली प्रतिक्रिया है। सोमवार और मंगलवार को वे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के कारण व्यस्त थे।
तीन दिन से हो रही है दिल्ली में हिंसा
उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से नागरिकता कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा हो रही है। जाफराबाद में महिलाओं के CAA के खिलाफ एक सड़क पर धरने पर बैठने के बाद इस तनाव की शुरूआत हुई थी। रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने CAA समर्थकों को इस धरने के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, जल्द से जल्द हालात सामान्य करना जरूरी
अब प्रधानमंत्री मोदी ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के हालातों की विस्तृत समीक्षा की। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य परिस्थितयां बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।' अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'शांति और सद्भाव हमारी प्रकृति के केंद्र में हैं। मैं दिल्ली की बहनों और भाईयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। ये जरूरी है कि जल्द से जल्द हालात शांत और सामान्य किए जाए।'
राजनीतिक पार्टियों से शांति की अपील कर चुके हैं अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह सभी राजनीतिक पार्टियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शांति बहाल करने में मदद करने की अपील कर चुके हैं। मंगलवार को बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, "सभी पार्टियों को राजनीतिक मतभेद भुलाकर शांति बहाली के लिए एकजुट प्रयास करने चाहिए। उन्हें अपने सांसदों, विधायकों, पार्षदों और समर्थकों को आम जनता के बीच भेजना चाहिए ताकि वे पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भय और अफवाह के माहौल को दूर कर सकें।"
सोनिया गांधी ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को हिंसा का जिम्मेदार बताते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, "इस हिंसा के पीछे साजिश है। दिल्ली चुनाव में भाजपा नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर डर और नफरत पैदा की।"
केजरीवाल ने की सेना बुलाने की मांग
इस बीच दिल्ली पुलिस के हिंसा रोकने में नाकाम रहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय से सेना बुलाने की मांग की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस पूरी कोशिशों के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण पाने और भरोसा कायम करने में असफल रही है। सेना को बुलाया जाना चाहिए और हिंसा प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए। मैं इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को लिख रहा हूं।'