वैक्सीन मिलने पर सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा मौका, समीक्षा बैठक में हुआ निर्णय
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। वर्तमान में एक करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं और पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में सभी देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और सफलता के लिए क्लिनिकल ट्रायल भी किया जा रहा है।
इसी बीच भारत सरकार ने वैक्सीन मिलने पर सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स और सामान्य आबादी से कमजोर वर्ग के लोगों को देने का निर्णय किया है।
बैठक
टीकाकरण की योजना और तैयारियों की समीक्षा बैठक में किया निर्णय
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण की योजना और तैयारियों की समीक्षा की गई।
इसी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सनी आने पर सबसे पहले डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी और अन्य सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सामान्य आबादी से कमजोर वर्ग के लोगों को दी जाएगी। इसके बाद गंभीर स्थिति वाले लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जानकारी
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का माना जा रहा है निर्णय
बैठक में सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दिए जाने के निर्णय को सरकार द्वारा उन्हें सम्मान दिए जाना वाला माना जा रहा है। कोरोना की शुरुआत के साथ ही सरकार कहती आ रही है कि कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हर हाल में होना चाहिए।
प्लान
वैक्सीन आने के बाद यह रहेगा सरकार का प्लान
इस बैठक में वैक्सीन आने के बाद के पूरे प्लान को लेकर चर्चा की गई है। जिसमें कहा गया कि आबादी के अनुसार ही वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।
इसके अलावा आपूर्ति के लिए "कहीं भी कोई भी" मॉड्यूल का पालन किया जाएगा। वैक्सीन के लिए किसी भी तरह के कोई नियम नहीं बनाए जाएंगे। यानी अगर आप किसी अन्य शहर में हैं तो भी आपको बिना मांगे वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।
कीमत
पूरे देश में एक समान रखी जाएगी वैक्सीन की कीमत
बैठक में यह भी निर्णय किया गया है कि वैक्सीन जब भी आएगी तो पूरे देश के लिए इसकी एक समान कीमत तय की जाएगी। राज्यों के हिसाब से अलग-अलग कीमत तय नहीं होंगी। इससे हर कोई इस वैक्सीन को लेने में सक्षम हो सकेगा।
इसके अलावा वैक्सीन के उत्पादन और उत्पादन क्षमता पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। इससे आवश्यकता के अनुसार वैक्सनी का उत्पाद हो सकेगा और बाजार में मांग के अनुसार आपूर्ति हो सकेगी।
जानकारी
पहली भारतीय वैक्सीन को मिली ट्रायल की मंजूरी
बता दें कि देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच पहली स्वदेशी संभावित वैक्सीन को इंसानी ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। अगले महीने से इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। भारत बायोटेक देश की पहली कंपनी है, जिसे यह अनुमति मिली है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,522 नए मामले सामने आए और 418 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में लगातार दो दिन से नए मामलों की संख्या घट रही है।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,66,840 हो गई है और अब तक 16,893 की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 2,15,125 है। भारत प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर है।
जानकारी
देश के 10 राज्यों में संक्रमण के 90 प्रतिशत मामले
बता दें कि भारत में कुल संक्रमितों की संख्या में से 90 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक राज्यों में हैं। ऐसे में सरकार का इन राज्यों पर विशेष फोकस है।